5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elephant died: गांव से सटे जंगल में मिला हाथी का शव, इधर हाथी ने भैंस को मार डाला, 3 घायल

Elephant died: हाथी की मौत कैसे और किन वजह से हुई, इसका नहीं चल सका है पता, वन विभाग की टीम जांच में जुटी, दल से बिछडक़र गांव में पहुंच गया था हाथी

2 min read
Google source verification
Elephant died

Elephant dead body found in the forest

रामानुजगंज। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र के छतवा गांव से लगे जंगल में गुरुवार को एक हाथी का शव मिला। इसकी (Elephant died) सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। वन विभाग द्वारा पीएम पश्चात मौके पर ही शव को दफना दिया गया। हाथी की मौत कैसे हुई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। वन विभाग मामले की जांच में जुटी है। इधर सूरजपुर जिले के मोहनपुर में दल से बिछड़े हाथी घर के बाहर बंधी 4 भैंसों पर हमला कर दिया। इसमें से एक की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं।

रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत छतवा गांव में खोरी मोड़ के नजदीक हाथी का शव (Elephant died) मिलने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में आसपास जमा हो गए।

बताया जा रहा है कि हाथी झारखंड से अपने दल से बिछडक़र कन्हर नदी के रास्ते छतवा गांव में पहुंचा था और यहां के आसपास जंगल में विचरण कर रहा था। हाथी की मौत (Elephant died) का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद शव को दफना दिया गया। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हाथी की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

यह भी पढ़ें:Illegal relation: अवैध संबंध की शंका पर छोटे भाई को मारने दौड़ाया, भाग निकला तो पत्नी की कर दी हत्या

Elephant died: हाथी ने भैंसों पर किया हमला, 1 की मौत

इधर कड़ाके की ठंड में सूरजपुर जिले में हाथियों के रिहायशी इलाके में दस्तक देने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इसी बीच एक हाथी ने 2 लोगों के चार भैंसों पर हमला (Elephant died) कर दिया, इसमें एक भैंस की मौत हो गई और 3 घायल हैं।

दरअसल लटोरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुंदरगंज व मोहनपुर क्षेत्र में पखवाड़े भर पूर्व 7-8 हाथियों का दल प्रतापपुर की बोझा क्षेत्र की ओर से आ पहुंचा था। इसमें एक हाथी को छोडक़र सभी हाथी खडग़वां की ओर लौट गए हैं।

भटक कर क्षेत्र में विचरण कर रहे एक हाथी ने बीती रात ग्राम पंचायत सुंदरगंज निवासी रज्जू पिता लालधारी के 2 भैंसों पर हमला किया, इसमें एक भैंस की मौत हो गई है।

इसी तरह गांव के ही ढोला पिता सुखदेव के घर के बाहर बंधे 2 भैंसों पर भी हमला कर घायल कर दिया है। वन विभाग द्वारा मैदानी स्तर पर हाथी (Elephant died) की गतिविधि पर नजर रखते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।