scriptवन विभाग ने छत्तीसगढ़ बॉर्डर से 60 किमी दूर यूपी तक पीछा कर अवैध लकड़ी लोड पिकअप को पकड़ा | Forest department caught illegal wood who full of pickup from UP | Patrika News
बलरामपुर

वन विभाग ने छत्तीसगढ़ बॉर्डर से 60 किमी दूर यूपी तक पीछा कर अवैध लकड़ी लोड पिकअप को पकड़ा

Illegal wood caught: लकड़ी तस्करों के बीच चल रहे विवाद (Dispute) का मिला फायदा, वन विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़ बॉर्डर से 60 किमी दूर पीछा कर उत्तर प्रदेश में लकड़ी तस्करों के पिकअप वाहन को पकड़ा, लदी थी सब्जी और भूसा, टीम को देखकर तस्कर हुआ फरार

बलरामपुरNov 10, 2022 / 08:55 pm

rampravesh vishwakarma

Illegal wood

Illegal wood caught by forest team

वाड्रफनगर. Illegal wood caught: विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी उत्तर प्रदेश व झारखंड में की जा रही है। इसी बीच लकड़ी से लदे पिकअप वाहन को छत्तीसगढ़ की सीमा लगभग 60 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश की रेलवे क्रॉसिंग रंगटोला में पीछा कर वन विभाग की टीम ने पकड़ा। ट्रैक पर रेल के आने के कारण रेल फाटक बंद कर दिया गया था, इसी बीच चालक वन विभाग की टीम को देखकर वाहन छोडक़र फरार हो गया। यहां से वन विभाग की टीम ने वाहन को उत्तर प्रदेश के म्योरपुर थाना में सूचना देकर वाड्रफनगर लाई। विभाग द्वारा तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इन दिनों लकड़ी तस्करों के बीच आपसी विवाद चल रहा है, वहीं विभाग के लोगों से इनकी सेटिंग भी बिगड़ गई है।

वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर विवेकानंद झा के निर्देशन में एवं अनिल सिंह पैकरा उप वनमण्डलाधिकारी वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में संगठित वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहिम चलाई जा रही है।

इसी कड़ी में वनपरिक्षेत्राधिकारी वाड्रफनगर प्रेमचंद मिश्रा के नेतृत्व में रात्रि गश्ती के दौरान अवैध रूप से 7 नग साल ल_ा के साथ पिकअप क्रमांक यूपी 64 डी-8429 को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया।
अवैध रूप से परिवहन की सूचना पर वन अमला द्वारा पीछा कर लकड़ी से लदे पिकअप को उत्तर प्रदेश के रेणुकूट से पूर्व रंगटोला (रेलवे क्रासिंग) के पास पकड़ा गया। हालांकि मौका देखकर वाहन चालक वहां से फरार हो गया।

कलक्टर गैंती से खोद रहे थे सडक़, बगल में खड़े एसडीओ और सब-इंजीनियर के छूट रहे थे पसीने


पिकअप जब्त कर की गई कार्रवाई
प्रकरण में छग वन उपज व्यापार (विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) एवं छग वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41 नियम (3) के तहत कार्यवाही की गई। जब्त की गई सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य वाहन व ईमारती लकड़ी सहित लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है।
उप वनमण्डलाधिकारी वाड्रफनगर द्वारा उक्त वाहन पर राजसात की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। कार्रवाई में वनपाल पवन कुमार रूपौलिहा, सुरेश प्रसाद यादव, वनरक्षक संजय श्रीवास्तव, मथुरा प्रसाद दुबे, सतीश कुमार, मनेजर प्रसाद यादव एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Hindi News/ Balrampur / वन विभाग ने छत्तीसगढ़ बॉर्डर से 60 किमी दूर यूपी तक पीछा कर अवैध लकड़ी लोड पिकअप को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो