राजपुर. Big incident: बारिश के इस सीजन में बलरामपुर जिले के विभिन्न इलाकों में नदी पार करते समय ग्रामीणों के बह जाने की करीब आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं। इसी बीच जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत उफनती सासु नदी पार करते समय रविवार की दोपहर चाचा-भतीजा भी बह (Big incident) गए। नदी के पास ही मौजूद एक शिक्षक की नजर जब उनपर पड़ी तो उसने शोर मचाया। सूचना पर पुलिस व गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और उनकी खोजबीन शुरु की। शाम तक उनका पता नहीं चल सका था।
घटना के संबंध में पस्ता थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि ग्राम चिलमा के राइस टोंगरी निवासी पहाड़ी कोरवा 55 वर्षीय लाल साय व उसका भतीजा प्रभू (Big incident) रविवार की सुबह किसी काम से ग्राम पस्ता आए थे। काम खत्म होने के बाद दोनों पैदल घर लौट रहे थे।
इस दौरान रास्ते में पडऩे वाले सासु नदी के पास दोपहर करीब 1 बजे पहुंचे। दोनों नदी पार करने लगे, इसी बीच पानी की तेज धार में दोनों बह (Big incident) गए। बताया जा रहा है कि रविवार को क्षेत्र में दिनभर हुई बारिश की वजह से सासु नदी उफान पर है।
घटना के दौरान नदी में मछली पकड़ रहे एक शिक्षक नजर अचानक उनपर पड़ी तो उसने शोर मचाया। फिर उसने गांव पहुंचकर लोगों को इसकी (Big incident) सूचना दी।
वहीं सूचना पर पस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की टीम बुलाकर नदी में उनकी तलाश शुरु कराई। शाम 6.30 बजे तक दोनों का पता नहीं चल सका था। पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
Published on:
15 Sept 2024 06:47 pm