scriptBig incident: तेज बारिश के बीच गिरी घर की दीवार, सो रही मासूम बालिका की दबकर मौत | Big incident: 3 year old girl died in house collapsed | Patrika News
बलरामपुर

Big incident: तेज बारिश के बीच गिरी घर की दीवार, सो रही मासूम बालिका की दबकर मौत

Big incident: बालिका की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पिछले 3 दिन से क्षेत्र में हो रही बारिश, कई कच्चे मकानों के गिरने की भी खबर

बलरामपुरSep 17, 2024 / 07:11 pm

rampravesh vishwakarma

Big incident

house wall collapsed

राजपुर. Big incident: सरगुजा संभाग में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण कई कच्चे मकान जहां गिर गए, वहीं पेड़ भी धराशायी हो चुके हैं। इसी बीच बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है। बारिश के बीच कच्चे मकान की दीवार गिरने से सो रही 3 वर्षीय मासूम बालिका की मलबे में दबकर मौत हो गई। बालिका की मौत (Big incident) से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करवां के कोड़ाकूपारा निवासी 3 वर्षीय बालिका अर्चना कोड़ाकू अपने पिता प्रेमसाय व मां के साथ सोमवार की रात सोई थी। इसी बीच अलसुबह करीब 3-4 बजे के बीच कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह (Big incident) गई।
Big incident
House wall collapsed
इससे बालिका की दीवार के मलबे में दब जाने से मौके पर ही मौत (Big incident) हो गई। घटना में परिवार के अन्य सदस्यों को मामूली चोट आई। सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीएम पश्चात बालिका शव मंगलवार को उनके परिजन को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

Good news: Video: 72 सीटर विमान की दरिमा एयरपोर्ट पर हुई सफल लैंडिंग, जल्द शुुरु हो सकती है हवाई सेवा

Big incident: 3 दिन से हो रही बारिश

गौरतलब है कि जिले में पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में क्षेत्र में स्थित कई कच्चे मकान जहां गिर चुके हैं, वहीं पेड़ भी उखड़ गए हैं। इसी बीच कोड़ाकूपारा में मकान गिरने से मासूम बालिका की मौत (Big incident) हो गई। बालिका की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Hindi News / Balrampur / Big incident: तेज बारिश के बीच गिरी घर की दीवार, सो रही मासूम बालिका की दबकर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो