5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good news: Video: 72 सीटर विमान की दरिमा एयरपोर्ट पर हुई सफल लैंडिंग, जल्द शुुरु हो सकती है हवाई सेवा

Good news: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पर उतरा 72 सीटर विमान, 20 मिनट बाद फिर लौटा, अलायंस एयर का था विमान

2 min read
Google source verification
Good news

Aeropland in Darima airport

अंबिकापुर. Good news: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में मंगलवार को 72 सीटर विमान की सफल लैंडिंग (Good news) हुई। यह विमान अलायंस एयर का था। करीब 20 मिनट तक यहां खड़ा रहने के बाद विमान टेक ऑफ हो गया। ऐसे में सरगुजा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जल्द ही हवाई सेवा शुरु होने के संकेत मिल रहे हैं।


मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई सेवा शुरु होने का इंतजार सरगुजा वासियों को लंबे समय से है। हवाई सेवा शुरु करने से पहले यहां जरूरी सुविधाएं विकसित (Good news) की गईं। रनवे की लंबाई भी बढ़ाई गई ताकि विमान को लैंडिंग होने में कोई परेशानी न हो। करीब 1 वर्ष पूर्व यहां विमान की सफल लैंडिंग की गई थी।

विमानन सेवा से जुड़े अधिकारियों ने बताया था कि लैंडिंग स्मूथ है, भविष्य में यहां से हवाई सेवा शुरु की जा सकती है। कई दिनों से चल रहे उहापोह के बीच 17 सितंबर को अलायंस एयर का 72 सीटर विमान (Good news) यहां उतरा।

यह भी पढ़ें:Brutally beaten: सुरक्षा कर्मियों ने की युवक की बेदम पिटाई, मोबाइल से वीडियो बनाया, फिर कर दिया वायरल

रायपुर-वाराणसी-दिल्ली रूट के कनेक्टिविटी की संभावना

72 सीटर विमान ने दोपहर 2.50 बजे लैंडिंग की। करीब 20 मिनट यहां ठहरने के बाद विमान 3.10 बजे टेक ऑफ कर गया। विमान के सफल लैंडिंग (Good news) के बाद अंबिकापुर से रायपुर, वाराणसी व दिल्ली रूट के कनेक्टिविटी की संभावना जताई जा रही है। रूट फाइनल होते ही दरिमा एयरपोर्ट में टिकट काउंटर शुरु कर दिया जाएगा।