6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder accused escaped: पुलिस अभिरक्षा से हत्या का आरोपी फरार, चोर कहकर चिढ़ाने पर पड़ोसी युवक का किया था मर्डर

Murder accused escaped: सोते समय डंडे से सिर पर किया था ताबड़तोड़ प्रहार, जंगल में छिपे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर चौकी में रखा था

2 min read
Google source verification
Murder accused escaped: पुलिस अभिरक्षा से हत्या का आरोपी फरार, चोर कहकर चिढ़ाने पर पड़ोसी युवक का किया था मर्डर

Murder accused who absconded from police custody

वाड्रफनगर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम कोटराही निवासी युवक की हत्या का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से शुक्रवार की सुबह फरार (Murder accused escaped) हो गया। वह शौच करने के बहाने गया और पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने भी की है।

दरअसल वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम कोटराही निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा 25 वर्ष बुधवार की रात अपने घर में सो रहा था। माता-पिता व बहन भी अपने-अपने कमरे में थे। रात करीब 2 बजे पड़ोस में रहने वाला संजय खैरवार 22 वर्ष कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस आया।

फिर सीधे वह कमरे में पहुंचा और सो रहे ओमप्रकाश के सिर पर कई बार कुल्हाड़ी (Murder accused escaped) के बट से प्रहार कर दिया। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर माता-पिता व बहन उठे और आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन वह उन्हें धक्का देकर भाग निकला। परिजनों द्वारा लहूलुहान ओमप्रकाश को तत्काल वाड्रफनगर अस्पताल लाया गया।

यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया था। परिजन उसे अंबिकापुर ला रहे थे कि प्रतापपुर के पास उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: Teacher raped girl: 17 वर्षीय नाबालिग से बलात्कार का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, गर्भवती हुई तब चला पता, घर में था आना-जाना

Murder accused escaped: चकमा देकर हुआ फरार

परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसे जंगल से हिरासत में लिया था। उसे वाड्रफनगर चौकी में रखा गया था। शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे उसने शौच जाने की बात कही। इसी बीच वह पुलिसकर्मियों (Murder accused escaped) को चकमा देकर फरार हो गया। अब पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है।

यह भी पढ़ें:CG Gangrape: घर में अकेली महिला से एक समुदाय विशेष के 5 लोगों ने किया गैंगरेप, पूछा था कि पति कहां है? जब बताया कि…

चोर कहने पर वारदात को दिया था अंजाम

पुलिस की पूछताछ में आरोपी (Murder accused escaped) ने बताया था कि ओमप्रकाश व उसके घरवाले उसे चोर-चोर कहकर चिढ़ाते थे। 1 साल पहले उस पर मवेशी चोरी का आरोप लगाया गया था। इसकी शिकायत भी मृतक ओमप्रकाश व उसके घरवालों ने दर्ज कराई थी।