6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road accident: पलटनिया मोड़ में पलट गई बारातियों से भरी पिकअप, 11 वर्षीय बच्चे की मौत, आधा दर्जन घायल

Road accident: पिकअप में 11 बच्चे भी थे सवार, इनमें 2 बालकों की हालत बताई जा रही है गंभीर, अंबिकापुर किया गया है रेफर, शादी वाले घर में पसरा मातम

2 min read
Google source verification
Road accident: पलटनिया मोड़ में पलट गई बारातियों से भरी पिकअप, 11 वर्षीय बच्चे की मौत, आधा दर्जन घायल

Dead body in postmortem house

रामानुजगंज। बारातियों से भरी पिकअप बलरामपुर जिले के पलटनिया मोड़ पर शुक्रवार की रात पलट (Road accident) गई। हादसे में 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को अंबिकापुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का भी इलाज जारी है। हादसे में बालक की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया है।

शुक्रवार की देर रात रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत शिवपुर से बारात के लिए पिकअप वाहन मितगई के लिए निकला। पिकअप वाहन (Road accident) में 11 बच्चे भी सवार थे। मितगई से पहले पलटनिया मोड़ में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

घटना के बाद वाहन छोड़ चालक फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस सभी घायलों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। यहां करमदयाल उम्र 11 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं सुरेश सिंह उम्र 10 वर्ष और मनदीप सिंह उम्र 14 वर्ष की गंभीर स्थिति (Road accident) को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। जबकि आधा दर्जन घायलों का इलाज रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

यह भी पढ़ें:Cyber fraud: ऐसी भी ठगी! पहले आवाज पहचानने कहा, फिर 3 बार में 1.15 लाख देकर खाते से उड़ा दिए 95 हजार रुपए

Road accident: मातम में बदलीं शादी की खुशियां

रामानुजगंज पुलिस ने शनिवार को शव का पंचनामा करवाने के बाद पीएम करवाकर परिजन को सुपुर्द कर दिया है। रामानुजगंज थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

वाहन मालिक का पता चल गया है जल्द फरार आरोपित (Road accident) को पकड़ लिया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं हादसे में बालक की मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया है।