12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव ने सीएम योगी को लेकर कहा- सपा सरकार बनने पर सीएम आवास से ढूंढ निकाला जाएगा यह

उतरौला विधानसभा के रेहरा बाजार में सपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे।

2 min read
Google source verification
Akhilesh Yogi

Akhilesh Yogi

बलरामपुर. पांचवे चरण के लिए प्रचार प्रसार शनिवार शाम से बंद हो गए। प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशीयों ने अपनी ताकत मतदाओं को अपने पक्ष में लाने के लिए झोंक दी। बलरामपुर जिले की उतरौला विधानसभा गोंडा लोकसभा क्षेत्र के अंर्तगत आती है। गोंडा लोकसभा में पांचवे चरण में मतदान छह मई को होना है। उतरौला विधानसभा के रेहरा बाजार में सपा प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। जहां उन्होंने सपा प्रत्याशी पंडित सिंह व श्रावस्ती लोकसभा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को जीताने की लोगों से अपील की। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। वहीं सीएम आवास को लेकर सीएम योगी पर भी हमला बोला।

ये भी पढ़ें- पीने जा रहे है लस्सी? यह तस्वीर उड़ा देगी आपके हाथ, निकली ऐसी चीज कि जा सकती थी जान

पीएम मोदी ने लाखों किसानों को चौकीदार बना दिया

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा जी आतंकवाद खत्म करने की बात करते हैं। लेकिन जो जानवर नहीं पकड़ सकता वह आतंकवाद क्या खत्म करेगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का खात्मा हमारे देश की सेना करती है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि खुद को चैकीदार कहते हैं, परंतु उन्होंने देश के लाखों किसानों को चौकीदार बना कर रख दिया है। किसान आज इतना परेशान है कि रात भर जाग कर अपने खेतों की चौकीदारी कर रहा है।

ये भी पढ़ें- सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा का रोड शो शुरू, सोनाक्षी सिन्हा ने सपा केे रथ पर सवार होकर यूं किया प्रचार, लोगों की दिखी गजब दीवानगी

पुलिस की लाठियों ने चाय का नशा उतार दिया-

उन्होंने कहा कि देश का युवा, बेराजगार, शिक्षामित्र सब अच्छे दिन के बहकावे में आ गए थे। चाय वाले ने ऐसी चाय पिलाई थी कि सब चाय के नशे में थे। लेकिन जब अपना अधिकार मांगने के लिए आवाज उठाई गई, तो पुलिस की लाठियों ने चाय का नशा उतार दिया। उन्होंने मंच से शिक्षामित्रों, अनुदेशकों सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो सभी को एक समान वेतन देने की नीति लागू की जाएगी। एक ही कार्य करने के लिए जो वेतन विसंगति हैं, उसे खत्म कर दिया जाएगा।

सीएम आवास से ढूंढ निकाला जाएगा यह-

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब मैंने सीएम आवास खाली किया तो उसे गंगा जल से धुलवाया गया। मुझे टोटी चुराने वाला बताया गया। अखिलेश ने कहा कि चिलम बाबा इतना ध्यान रखना कि समाजवादी सरकार बनेगी तो सीएम आवास से चिलम ढूंढ निकाला जाएगा।