बलरामपुर

Balrampur: खराब मौसम, वज्रपात आंधी- तूफान में ऐसे करें बचाव, आपदा प्रबंधन विभाग ने साझा की जानकारी

Balrampur news: आपदा प्रबंधन विभाग ने खराब मौसम के दौरान यदि आप कहीं रास्ते में पड़ जाते हैं। तो अपना बचाव आंधी- तूफान और वज्रपात से कैसे करें। आपदा प्रबंधन विभाग के विशेषज्ञ ने जानकारी साझा की। आइये जानते हैं। हमें क्या करना चाहिए।

2 min read
दामिनी ऐप

Balrampur News: बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मौसम की गतिविधियों में निरन्तर नजर रखी जा रही है। बताया गया है कि आंधी- तूफान एवं खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने वज्रपात की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं। जिससे जनहानि एवं पशु हानि, मकान क्षति तथा व्यक्ति के घायल होने की घटनाए होती हैं।

Balrampur News: बलरामपुर जिले के आपदा विशेषज्ञ अरुन सिंह ने बताया कि हमें खराब मौसम के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है जिससे जनहानि सहित अन्य तमाम नुकसान को रोका जा सकता है। वज्रपात की घटनाओं से बचने के लिए आम जनमानस से अपील करते हुये निम्न सावधानियां बरतने को कहा गया है।

आकाशीय विद्युत के परिप्रेक्ष्य में सावधानियों हेतु क्या करें

  1. पक्के मकान की शरण में चले जाएं l
  2. खिड़की, दरवाजे एवं बरामदे से दूर रहें l
  3. पेड़, मोबाइल टावर, बिजली के खंभों, कच्चे मकान, तालाब, जलाशय से दूरी बना कर रखें l
  4. खराब मौसम में बच्चों को बाहर न खेलने दें, लोहे की खिड़की, दरवाजे व हैण्डपम्प आदि को न छुएं।
  5. यदि खुले खेत में फंस गये हैं तो दोनों कानों को बंद कर पैरों को सटा लें तथा घुटनों का टेक लेकर उकड़ू बैठ जाएं l
  6. वर्षा, आंधी तूफान, आकाशीय बिजली एवं बदलते मौसम का सटीक पूर्वानुमान देगा बहुउपयोगी सचेत एप एवं दामिनी एप जिससे कि प्रशासन, स्वयंसेवक तथा जागरुक लोगों द्वारा पूर्व चेतावनियों एवं अलर्ट को आम जनमानस तक समय से पहुचांकर आपदा से होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है। गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। दामिनी ऐप एवं सचेत एप।

आँधी तूफान के दौरान सावधानियों हेतु क्या करें

  1. टिन की छत, होर्डिंग, क्षतिग्रस्त मकान, पेड़, बिजली के खंभे एवं मोबाइल टावर से दूर रहें।
  2. घर के बाहर या छत पर रखी हुई भारी वस्तुएं उड़ सकती हैं, इसलिये उन्हें बांधकर रख दें।
  3. यात्रा कर रहे हैं तो सुरक्षित स्थान देखकर रुक जाएं।

आँधी तूफान के दौरान सावधानियों हेतु क्या ना करें

  1. धारदार एवं नुकीली वस्तुओं को खुले में ना रखें।
  2. पेड़ की शरण में ना जायें।
Published on:
11 Apr 2025 06:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर