बलरामपुर के बीजेपी विधायक का धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ है।
बलरामपुर. बलरामपुर के बीजेपी विधायक का धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें उन्होंने संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस राजेश मोहन गुप्ता को भद्दी-भद्दी गालियां दी और अस्पताल में घुसकर मारने की धमकी भी दी है। सदर विधायक पल्टूराम का यह आडियो वायरल होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आडियो में सीएमएस को गाली और धमकी देते हुए विधायक ने इसे वायरल करने की भी धमकी दी है।
इस प्रकरण में अपनी सफाई देते हुए बीजेपी विधायक पलटूराम ने कहा किस सीएमएस की कार्यशैली जन विरोधी है। जन औषधि केंद्र पर जबरदस्ती सीएमएस के द्वारा ताला लगवा दिया गया था। जब इस बाबत उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने झूठ बोला था। इस कारण विधायक भड़क गए और सीएमएस को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उन्हें अस्पताल में घुसकर मारने की धमकी दी। इसके पहले भी संयुक्त जिला अस्पताल में तैनात लिपिक अजय कुमार श्रीवास्तव ने सीएमएस को जान से मारने की धमकी दी थी जिस के संबंध में सीएमएस राजेश मोहन गुप्त ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अपने सुरक्षा की गुहार लगाई थी।