
Krishna Statue
शनिवार को दिन लगभग एक बजे रानी पोखरे के पास मन्दिर के खेत
में बच्चों ने मिट्टी का खिलौना बनाने के लिए मिट्टी निकाल रहे थे। खोदते
समय मिट्टी में अचानक दिखाई दी। मिट्टी से मूर्ति को बाहर निकाला गया।
मूर्ति का वजन लगभग 15 किलोग्राम बताया जा रहा है। श्रीकृष्ण की मूर्ति
मिट्टी में अधिक दिनों से होने के कारण काली तथा भूरी हो गई थी। श्रीकृष्ण
जी मूर्ति से मुकुट और बासुरी तथा एक हाथ की उंगली टूटी मिली।
देवीपाटन चौकी प्रभारी मंगला प्रसाद दूबे ने अपने कब्जे लेकर
चले आये। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष के पी यादव ने बताया कि अति प्राचीन
मूर्ति की विशेषग्यो से जाँच करायी जायेगी और सुरक्षित थाने पर रखा गया है।
Published on:
26 Jun 2016 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
