26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल इन्ट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोशियेशन (नीमा) का वार्षिक समारोह सम्पन्न

नेशनल इन्ट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोशियेशन (नीमा) का वार्षिक समारोह शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Jul 15, 2017

Neema

Neema

बलरामपुर. नेशनल इन्ट्रीग्रेटेड मेडिकल एसोशियेशन (नीमा) का वार्षिक समारोह शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष इशरत जमाल व विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर भीम सिंह क्षेत्रीय अधिकारी आयुष चिकित्सा रहे।

नीमा के सचिव डा. देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए नीमा की स्थापना एवं क्रिया कलापों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना राष्ट्रीय स्तर पर आयुष चिकित्सा को विकसित करने के लिए मुम्बई में सन् 1947 में देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद के संरक्षण में की गई थी। आज देश में आयुर्वेद व युनानी पद्धति के 1 लाख 42 हजार चिकित्सक नीमा के सदस्य है। जिले में इसके सदस्यों की संख्या 52 है।

नीमा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय आयुर्वेद महा सम्मेलन में जिले से डाक्टर प्रांजल त्रिपाठी व डाक्टर निधि त्रिपाठी को मलेशिया भेजा गया था। यह हमारे लिए गर्व की बात है। संस्था के अध्यक्ष डा एफएम सिद्दकी ने कहा कि संस्था समय-समय पर मेडिकल कैंप व अन्य सामाजिक कार्यों को करती रहती है। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि नीमा सेन्ट्रल कमेटी में डा देवेश को सदस्य एवं नीमा के लीगल सलाहकार कमेटी में स्थान दिया गया है।

मुख्य अतिथि इशरत जमाल ने डा. प्रांजल, डा. निधि व डा. देवेश को सम्मानित किया। विशिष्ठ अतिथि डा. भी सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर आयुष चिकित्सा को स्थापित करने के लिए नीमा की सरहाना की। डा प्रांजल ने कहा कि आयुर्वेद एवं योग दोनों एक दूसरे के पूरक है। पंचकर्म द्वारा आसाध्य रोगों को ठीक किया जा सकता है। डा. इकबाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को संचालन डा शहंशाह आलम ने किया।