12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल यादव ने पांचवे चरण के चुनाव से पहले मतदाताओं को किया आगाह, कहा- 23 मई के बाद होगा यह

जिले के उतरौला विधानसभा में शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव गोंडा से अपने प्रत्याशी कुतुबुद्दीन उर्फ डायमंड के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे।

2 min read
Google source verification
Shivpal yadav

शिवपाल यादव

बलरामपुर. जिले के उतरौला विधानसभा में शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव गोंडा से अपने प्रत्याशी कुतुबुद्दीन उर्फ डायमंड के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे। जिले की उतरौला विधानसभा गोंडा लोकसभा क्षेत्र में आती है, जहां आगामी 6 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है। अपने संबोधन में शिवपाल यादव ने लोगों से अपील की वह उनके प्रत्याशी को वोट करें और अपने हाथों को मजबूत करें। उन्होंने भाजपा, बसपा पर हमला करते हुए कहा कि इन राजनैतिक पार्टियों ने देश का नुकसान किया है, जिसका खामयाजा मुसलमान भाइयों को उठाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रत्याशी को छोड़ सपा उम्मीदवार का प्रचार करने में लगे शत्रुघ्न को लेकर प्रमोद कृष्णम ने कहा - शत्रुघ्न हैं राजनाथ सिंह के...

मुझे धोखा मिला आप मत खाईयेगा - शिवपाल

शिवपाल यादव ने कहा कि जिस समाजवादी पार्टी को बनाने में नेता जी मुलायम सिंह यादव और मैनें इतना संघर्ष किया, आज उसी पार्टी को अखिलेश ने खत्म कर दिया है। उन्होेंने जनता से अपील करते हुआ कहा कि मैने धोखा खाया है, आप मत खाईयेगा। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील पार्टी का निर्माण मुझे समाजवाद की आधारशीला को बचाने के लिए करना पड़ा। जिस तरह मैनें समाजवादी पार्टी में रहते हुए आपकी सेवा की है, उसी तरह आगे भी करता रहूंगा।

ये भी पढ़ें- सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा का रोड शो शुरू, सोनाक्षी सिन्हा ने सपा केे रथ पर सवार होकर यूं किया प्रचार, लोगों की दिखी गजब दीवानगी

23 के बाद टूट जाएगा गठबंधन - शिवपाल

सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि 23 मई के बाद गठअंधन खत्म हो जाएगा। इसलिए आप सब भ्रमित मत होईयेगा। उन्होंने कहा कि जिस मायावती ने हमारे नेता मुलायम सिंह यादव और मुझ पर फर्जी मुकदमें दर्ज करवाए आज उसी बसपा पार्टी से अखिलेश ने गठबंधन कर लिया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी अवसर वादी मायावती है, यदि भाजपा को सरकार बनाने के लिए कुछ सीटों की आवश्यकता पड़ेगी तो सबसे पहले मायावती ही आगे जाएगी।

भीड़ जुटाने के लिए बुलाए गए गायक कलाकार-

शुक्रवार को उतरौला हाजी इस्माल काॅलेज के प्रांगण में शिवपाल यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में भीड़ एकत्र करने के लिए गायक कलाकारों को भी बुलाया गया। कार्यक्रम कें शुरूवात में भीड़ न के बराबर रही, लेकिन जैसे ही कलाकरों द्वारा गायन कार्यक्रम का शुभारंभ हआ, उसे देखने के लिए हुजूम उमड़ पडा। कलाकारों ने शिवपाल यादव और उने प्रत्याशी के समर्थन में कई गीतों की प्रस्तुति की।