बांदा

Banda News: अब ना रहेंगे और ना किसी से बोलेंगे, सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई 9वीं की छात्रा

Banda News : यूपी के बांदा जिले में 14 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों के चकते घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। बता दे की घटना उस वक्त की है। जन माता-पिता बेटी को घर में छोड़ बैंक गए हुए थे। और शाम को घर लौटे तो बेटी फांसी के फंदे से झुलती मिली थी।

2 min read
Jun 24, 2023
Banda News: अब ना रहेंगे और ना किसी से बोलेंगे, सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई 9वीं की छात्रा

बेटी के शव को देखकर माता पिता दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कमरे में एक कागज पर लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में लिखा था की। "अब ना रहेंगे और ना किसी से बोलेंगे, हम किसी की वजह से अपनी जान नही दे रहे। मुझे माफ कर देना मेरी प्यारी मम्मी"।

आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के नरैनी थाना क्षेत्र के संतराम पुरवा इलाके का है। जहां के रहने वाले धीरेंद्र वर्मा की 14 वर्षीय पुत्री कुमारी राखी नौवीं कक्षा की छात्रा थी। घटना इस वक्त की है। जब धीरेंद्र अपनी पत्नी रूपा को लेकर इंडियन बैंक कालोनी की किस्त निकालने के लिए गए हुए थे।

वही बैंक में भीड़ होने के चलते उनको घर आने में देर हो गई। और शाम करीब छह बजे घर लौटे तो उनकी बेटी खपरैल की धन्नी से रस्सी के फंदे पर बेटी को लटकता देख दोनों चीख पड़े।आवाज सुन आसपास से लोग जुट गए। उन्होंने यह सब देखने के बाद तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह गौर ने जांच पड़ताल की तो कमरे में सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करके किशोरी का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है। ताकि आत्महत्या का पुख्ता सबूत मिल सके और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

जानकारी के लिए बता दे की किशोरी के पिता धीरेंद्र मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करते है। बेटी के मौत के बाद उनकी मां और पिता रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।हमारे द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

Published on:
24 Jun 2023 07:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर