बांदा

चलते-चलते इंजन में लगी आग और धू-धू कर जलने लगी बस, 29 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

बस में आग लगने के समय अंदर 29 यात्री बैठे थे। राहत की बात ये रही बस की स्पीड तब कम थी।

less than 1 minute read
Dec 11, 2022

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को चलती रोडवेज बस में आग लग गई। बस में बैठे 29 यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

बांदा से सवारियां भरकर रोडवेज बस नंबर यूपी 90T, 1060 बबेरू जा रही थी। बस जैसे ही जौरही के पास पहुंची, अचानक से इंजन में आग भड़क उठी। बस की स्पीड कम ही थी। ऐसे में ड्राइवर ने बस को सड़क के किनारे पर रोका। घबराए हुए सभी यात्री चलती बस से ही कूदने लगे और बस रुकने पर सभी उतर गए।

बस में आग लगने की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

बांदा पुलिस ने घटना के बारे में दिए अपने बयान में बताया, “रोडवेज की एक बस शनिवार की शाम को बांदा से बबेरू जा रही थी। जौरही गांव के पास बस के इंजन में अचानक लग गई। बस धू-धू कर जलने लगी। बस गांव के पास थी इसलिए उसकी स्पीड धीरे थी, जिसके कारण बस तुरंत ही रुक गई। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।”

Updated on:
11 Dec 2022 10:29 am
Published on:
11 Dec 2022 10:17 am
Also Read
View All

अगली खबर