Mukhtar Ansari: वाराणसी की MP-MLA कोर्ट ने डॉ मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई। 32 साल पुराने हत्याकांड में मुख्तार को सजा हुई। अवधेश राय हत्याकांड का फैसला आया। कोर्ट ने एक लाख का जुर्माना भी लगाया। इसके बाद मुख्तार माथा पकड़कर बैठ गया।
मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा
कोर्ट ने सोमवार दोपहर 32 साल पुराने हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा। सजा सुनते ही मुख्तार अंसारी के आंख से आंसू टपक पड़े। इसके बाद गश्त खाकर जमीन पर गिर पड़ा। 3 अगस्त 1991 में अवधेश राय की हत्या हुई थी। अवधेश राय अपने छोटे भाई अजय राय के घर के बाहर खड़े थे। अजय राय अभी कांग्रेस के नेता हैं। मारुती वैन में आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
कांग्रेस नेता अजय राय बोले-32 साल का इंतजार खत्म
कांग्रेस नेता अजय राज ने कहा, “मेरा 32 साल का इंतजार आज खत्म हो गया। हमें न्याय मिला। कोर्ट का धन्यवाद दिया। अवधेश राय की हत्या वाराणसी के चेतगंज थाना इलाके के लहुराबीर इलाके में हुई थी।”
3 अगस्त 1991 को सुबह हल्की बारिश हो रही थी। मारुती वैन से आए लोगों की फायरिंग में अवधेश राय घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें पास ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मामले में चेतगंज थाने में मुख्तार अंसारी, भीम सिंह, कमलेश सिंह, राकेश के साथ पूर्व एमएलए अब्दुल कलाम पर एफआईआर दर्ज कराई थी।