29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांदा में दर्दनाक हादसा: स्कूल वैन डंपर से टकराई, एक बच्चे की मौत, 5 घायल

बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र में मरझा मोड़ के पास बीते कल एक भीषण सड़क हादसा हुआ। स्कूली बच्चों से भरी एक वैन सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

Banda Accident: जनपद बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र में मरझा मोड़ के पास बीते कल एक भीषण सड़क हादसा हुआ। स्कूली बच्चों से भरी एक वैन सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता:
हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों को वैन से बाहर निकाला और उन्हें जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में दो बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

पुलिस की कार्यवाही:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वैन चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

उठ रहे हैं कई सवाल:
इस दर्दनाक हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर बिना परमिशन के विद्यालय परिसर से इको वैन कैसे चल रही थी? क्या विद्यालय प्रशासन की इसमें कोई लापरवाही है? इसके साथ ही वाहन चालक की लापरवाही भी सवालों के घेरे में है। आखिर कैसे एक खड़े डंपर में वैन टकरा गई?

कार्यवाही की उम्मीद:
अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस और प्रशासन क्या कार्यवाही करते हैं। क्या विद्यालय प्रशासन की लापरवाही सामने आएगी? क्या वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी? इस हादसे ने एक बार फिर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा कर दी है।

हमारे क्षेत्रीय संवाददाता पंकज कश्यप की नजर से:
यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। इसके लिए जरूरी है कि स्कूल प्रशासन और वाहन चालक दोनों ही बच्चों की सुरक्षा के प्रति सजग रहें। इसके साथ ही वाहनों की फिटनेस और उनकी गति पर भी ध्यान देना जरूरी है।

Story Loader