29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में नकली गहने पहनकर सफर कर रहा था युवक, लुटेरों को आया गुस्सा तो उठाकर फेंका बाहर

ट्रेन में यात्रा कर रहे एक युवक को बदमाशों ने दबोच लिया। गले में पहनी चेन अंगूठी समेत तमाम सामान लूटने के बाद देखा कि ज्वैलरी आर्टिफिशियल है तो खुन्नस में उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
wearing fake jewels miscreants caught thinking real threw out of train

दिल्ली से अतर्रा आ रहे युवक के साथ शनिवार देर शाम अजीबोगरीब घटना घट गई। सफर के दौरान जेवर पहने युवक को देखकर बदमाशों ने लूटने के इरादे से पहले उससे मारपीट की और जेब से रुपये निकाल लिये। गले में पहनी चेन अंगूठी समेत तमाम सामान लूटने के बाद पता चला कि ज्वैलरी नकली है तो खिसियाए बदमाशों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल युवक काफी देर तक रेलवे ट्रैक के किनारे बेहोश पड़ा रहा। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।


कोतवाली बबेरू क्षेत्र के निभौर गांव निवासी दिलीप कुमार (25) दिल्ली के एक होटल में कैटरिंग का काम करता है। वह तीन वर्ष बाद घर आ रहा था। आरोप है कि शनिवार शाम वह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से अतर्रा आ रहा था। इस दौरान वह एक चेन और दो अंगूठियां पहने था। मटौंध रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में चार बदमाशों ने धक्का-मुक्की के बहाने पहले मारपीट की फिर 30 हजार रुपये समेत बैग और मोबाइल लूट लिया।

चेन और अंगूठी छीनने के बाद बदमाश समझ गए कि माल नकली है तो खुन्नस में उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। वह काफी देर रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा रहा। होश आने के बाद किसी तरह पास के एक ढाबे पहुंचा और आपबीती बताई।


सूचना पर पहुंची मटौंध पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, तलाशी के दौरान उसकी जेब से आधार कार्ड और 8890 रुपये बरामद हुए हैं। मटौंध के थाना प्रभारी रामदिनेश तिवारी ने कहा कि सुबह छह बजे उन्हें सूचना मिली थी। अपनी जीप से ही दिलीप को अस्पताल भिजवाया। लूट की आशंका नहीं है। नशे की हालत में युवक ट्रेन से नीचे गिरा है।

Story Loader