बांदा

Banda Weather: “सावधान”CSA ने जारी किया अलर्ट, चंद घंटों में होने वाली है मूसलाधार बारिश

UP WEATHER UPDATE: Kanpur सहित UTTAR PARDESH के 31 जिलों में कुछ घंटों के अंदर तेज बारिश ( severe rainfall alert ) होने की संभावना है। जिसको लेकर CSA ने अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Aug 02, 2023

UP WEATHER UPDATE: कानपुर नगर सहित 31 जिलों में कुछ घंटों के अंदर तेज बारिश ( severe rainfall alert ) शुरू होने की संभावना जताते हुए CSA ने अलर्ट जारी किया है। CSA अलर्ट में यूपी के 12 जिलों में Orange तो 19 जिलों में Yellow अलर्ट जारी किया है। वही जारी अलर्ट के बाद जिला प्रशासन की ओर से बिना काम घर से ना निकलने को लेकर आम लोगों से अपील भी करी गई है।

इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

CSA ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट और कौशाम्बी, वाराणसी, भदोही,जौनपुर,मिर्जापुर, प्रयागराज में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में अगले कुछ घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है। इन 12 जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। इन सभी जिलों को चेतावनी जारी कर दी गयी है। सभी जिलों में प्रशासन बारिश को देखते हुए अलर्ट है।

इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

CSA ने उत्तर प्रदेश के कानपुर, कानपुर देहात, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बदायूं, एटा, कांशीरामनगर, बलरामपुर, लखनऊ, उन्नाव, हमीरपुर, महोबा में येलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।

कुछ ऐसा रहा आज का तापमान

उत्तर प्रदेश में बुधवार का तापमान अधिकतम (डिग्री.से.) : 29.6 (-5.2), न्यूनतम तापमान (डिग्री.से.) : 25.6 (0.0), सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 95 प्रतिशत, सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 85 प्रतिशत, हवा की औसत गति : 7.6 कि.मी./घंटा हवा की दिशा- उत्तर -पश्चिम, वर्षा (मि.मी.) : 13.8 रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर