
पालिका के अस्पतालों में 22 बीमारियों का इलाज उपलब्ध
बेंगलूरु. महापौर गंगाम्बिका मल्लिकार्जुन ने कहा कि पालिका के सभी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न बीमारियों का इलाज उपलब्ध होगा और सभी कर्मचारियों ने रिश्वत नहीं लेने की शपथ ली है।
उन्होंने बुधवार को बसवनगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में नरसिम्ह राजा कालोनी की पालिका प्रसूति अस्पताल में 40 महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम के उपरांत कहा कि अस्पताल में फिजियोथैरेपी, डायलिसिस केन्द्र, मधुमेह, रक्त ताप, मलेरिया, खांसी, घुटनों में दर्द, स्वाइन फ्लू समेत 22 बीमारियों का इलाज उपलब्ध होगा। इस तरह की सेवाएं पालिका की अस्पतालों में उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 25 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
इसके अलावा विधायकों और पार्षदों के कोष से अनुदान जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि पालिका के मेटरनिटी अस्पतालों में पहले साल के पहले दिन जन्म लेने वाली लड़कियों के नाम पर पिंक बेबी योजना के तहत 5 लाख रुपए बैंक खाते में जमा करवाए जाएंगे।
पुलिकेशी नगर, विजय नगर, जय नगर, सर्वज्ञ नगर और राजाजी नगर विधानसभा क्षेत्रों में डायलिसिस केन्द्र स्थापित करने के लिए 15 करोड़ रुपए जारी हुए हैं। जेनरिक दवा केन्द्र, गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार वितरण और हृदय संबंधी बीमारियों से ग्रसित गरीब रोगियों के निका शिकार रोगियों के उपचार की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
Published on:
01 Nov 2018 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
