
मेंगलूरु . अवैध रूप से भारत आने पर गिरफ्तार किए गए 38 श्रीलंकाई नागरिकों को बेंगलूरु की परप्पन अग्रहार केंद्रीय जेल में भेज दिया गया।
पुलिस आयुक्त सी. शशिकुमार ने बताया कि पुलिस ने 21 जून को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध रूप से आए श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया था। जांंच करने पर पता चला कि इन 38 श्रीलंकाई नागरिकों ने अवैध रूप से सीमा पार कर तमिलनाडु से कैनेडा जाने की योजना बनाई थी। उस वक्त तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के कारण पुलिस के कड़े इंतजाम थे। इसलिए सभी गिरफ्तारी के डर से मेंगलूरु आ गए थे। यहां गिरफ्तार होने के बाद सात सप्ताह से जेल में बंद थे।
एक का संबंध एलटीटीई से
उन्होंने कहा कि इनका लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) से संबंध होने के संदेह में जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंंपी गई थी। एनआईए की जांच से पता चला है कि इनमें से एक व्यक्ति का संंबंध एलटीटीई से है। उसने साल 2005 में एलटीटीई को शस्त्रों की आपूर्ति की थी।
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में गिरफ्तार एलटीटीई के समर्थक दिनाकरन के साथ इसके संंबंध हैं। बेंगलूरु में कुछ श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। एनआईए ने बेंगलूरु में ही विस्तृत जांच करने का फैसला किया है इसीलिए सभी को बेंगलूरु भेजा गया है।
Published on:
07 Aug 2021 07:04 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
