
मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या गृह जिले मैसूरु की चामुंडेश्वरी के अलावा बागलकोट जिले के बादामी से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा सांसद बी श्रीरामुलू से है
बेंगलूरु. राज्य की पंद्रहवीं विधानसभा की 222 सीटों के लिए शनिवार को एक ही चरण में मतदान होगा। 5 करोड़ से अधिक मतदाता 2622 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। बेंगलूरु की जयनगर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित हो चुका है। राज्य मेंं इस बार 11 घंटे तक मतदान होगा।
मतदान सुबह 7 बजे शुरु होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा। मौसम को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की अवधि एक घंटे के लिए बढ़ा दी है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। करीब डेढ़ लाख सुरक्षाकर्मियों को 58 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
इन दिग्गजों पर होगी निगाहें
मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या, पूर्व मुख्यमंत्रियों- बी एस येड्डियूरप्पा व एचडी कुमारस्वामी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर सहित कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक भविष्य का फैसला मतदाता शनिवार को करेंगे। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या गृह जिले मैसूरु की चामुंडेश्वरी के अलावा बागलकोट जिले के बादामी से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा सांसद बी श्रीरामुलू से है। चामुंडेश्वरी में सिद्धरामय्या का मुकाबला जद ध के जी टी देवेगौड़ा से है। परमेश्वर तुमकूरु जिले के कोरटगेरे, कुमारस्वामी रामनगर और चन्नपट्टणा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष येड्डियूरप्पा शिवमोग्गा जिले के शिकारीपुर से मैदान में हैं। भाजपा ने 222, कांग्रेस ने 220 और जद ध ने 199 उम्मीदवार उतारे हैं।
शुक्रवार को बेंगलूरु सहित राज्य के अन्य सभी जिलों में स्थित मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मी पहुंच गए। राज्य के 58 हजार से अधिक मतदान केन्द्रों में से 21 हजार मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना गया है और वहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान 3 लाख 6 5 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
Published on:
11 May 2018 07:31 pm

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
