
trees cut
बेंगलूरु. बागों के शहर से कंक्रीट का जंगल बनते जा रहे बेंगलूरु में एक बार फिर से 500 से अधिक पेड़ों को सडक़ चौड़ीकरण के लिए काटने की तैयारी है। इस बार बन्नरेघट्टा, अनेकल और वाइटफील्ड सडक़ के चौड़ीकरण के लिए सरकार ने करीब 520 पेड़ों को काटने का प्रस्ताव किया है।
हालांकि, ढ़ांचागत विकास परियोजनाओं के लिए पेड़ों को काटना पर्यावरणविदों को रास नहीं आ रहा है। बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण और घटती हरियाली को बचाने के लिए बेहद जरुरी है कि मौजूदा पेड़ों को बचाया जाए। इसी कारण कई हरित संगठनों ने पेड़ों को काटने के इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है।
अब, राज्य सरकार ने ऐसे संगठनों की चिंताओं का समाधान करने के लिए कर्नाटक सडक़ विकास निगम लिमिटेड (केआरडीसीएल) और वन विभाग को जन सुनवाई करने का निर्देश दिया है। केआरडीसीएल और वन विभाग की ओर से मंगलवार को इस मुद्दे पर जन सुनवाई होगी। संयोग से हाल के वर्षों में यह पहला मौका होगा जब सरकार ने किसी विकास परियोजना के लिए पेड़ों को काटने के पूर्व जन सुनवाई करने की पहल की है।
छह लेन की बनेगी 51 किमी सडक़
सडक़ चौड़ीकरण परियोजना के तहत बन्नेरघट्टा-अनेकल-वाइटफील्ड के बीच ५१ किमी सडक़ को छह लेन में परिवर्तित किया जाएगा। वाइटफील्ड से जिगनी के पास एपीसी सर्कल तक ३२ किमी की सडक़ और अनेकल से बन्नेरघट्टा तक १९ किमी की सडक़ को मौजूदा दो और चार लेन से छह लेन की सडक़ में उन्नत किया जाएगा।
काटे जाएंगे 80 से 100 साल पुराने पेड़
परियोजना के लिए जिन ५०० से ज्यादा पेड़ों को काटा जाना है उनमें से कई ८० से १०० साल पुराने हैं। पर्यावरणविदों का कहना है कि ज्यादातर पेड़ कई दशक पुराने हैं। इनमें पीपल, बरगद, नीम, इमली आदि के अधिकांश पेड़ हैं।
ट्रांसप्लांट करने से नहीं कटेंगे पेड़
पेड़ संरक्षण से जुड़े संगठनों ने सरकार से आग्रह किया है कि पेड़ों को काटने के बजाय प्रस्तावित चौड़ीकरण खंड के दोनों ओर ट्रांसप्लांट किया जाए। अगर पेड़ों को जड़ से उखाडक़र एक जगह से दूसरी जगह पर लगाया जाता है तो इससे पेड़ों को काटना नहीं पड़ेगा। प्रस्तावित चौड़ीकरण खंड के दोनों किनारों पर ऐसे पेड़ों को ट्रांसप्लांट कर उन्हें कटने से बचाया जा सकता है और प्राकृतिक रूप से हरियाली को बचाया जा सकेगा। पूर्व में भी एयरपोर्ट, मेट्रो और सडक़ निर्माण की कई परियोजनाओं में पेड़ों को ट्रांसप्लांटेशन हो चुका है , जो सफल भी रहा है।
Published on:
23 Dec 2019 12:42 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
