
पहले दिन केएसआरटीसी बसों से 53 हजार 476 ने किया सफर
बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य सडक़ परिवहन निगम(केएसआरटीसी) ने मंगलवार को अन्तर जिला बसों का परिचालन शुरू किया। पहले दिन लक्ष्य १५०० बसों की तुलना में १६०६ बसों का परिचालन किया। इन बसों में ५३ हजार ४७६ यात्रियों ने सफर किया। निगम ने बुधवार से बसों के परिचालन समय में भी वृद्धि की है। अब शाम सात बजे बस गंतव्य के लिए रवाना हो सकेगी।
बेंगलूरु से 213 बसें और 6000 यात्रियों को राज्य के विभिन्न स्थानों पर ले जाया गया। निगम ने यात्रियों को बस स्टेशनों पर भीड़भाड़ से बचने और लंबी कतार से मुक्ति के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने का अनुरोध किया है। बसों में सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करते हुए प्रति बस मेें अधिकतम ३० यात्रियों को ही ले जाया गया। निगम ने ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा मुहैया कराई है। बुधवार के लिए अब तक ३७६० यात्रियों ने अग्रिम बुकिंग कराई है। बस परिचालन शुरू होने पर निगम के निदेशक सुरक्षा एवं सतर्कता रामनिवास सेपट ने मैजेस्टिक स्थित बस स्टैंड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सामाजिक दूरी, मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए पाबंद किया।
बीएमटीसी ने चलाई 2100 बसें
पहले दिन अपेक्षाकृत यात्री भार कम रहा
बेंगलूरु. बेंगलूरु मेट्रो पॉलीटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) मंगलवार को २१०० बसों का परिचालन किया। पहले दिन बसों में यात्री भार कम रहा। लेकिन उम्मीद है कि जैसे-जैसे लोगों को बसों के परिचालन का पता चलेगा। यात्री भार में भी इजाफा होगा। निगम की बसें सुबह सात से शात सात बजे तक ही चलीं।
निगम प्रवक्ता अजीत टोरगल ने बताया कि मंगलवार से २१०० बसों का परिचालन किया गया था। यात्रियों की सही संख्या के बारे में कल पता चल सकेगा। बसों में प्रत्येक यात्री को मास्क पहनने के बाद ही प्रवेश दिया गया। वहीं परिचालक किराया नकद में लेने से बचे। निगम की बसें करीब दो माह के अन्तराल के बाद मंगलवार से आमजन के लिए परिचालित की गई हैं। कोरोना काल में निगम ने ६०० बसें अत्यावश्यक सेवाओं के लिए ही संचालित की थीं।
Published on:
20 May 2020 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
