
समन्वय, सेवा, संघ सगठन के प्रेमी थे आचार्य आनंद ऋषि
बेंगलूरु. श्वेताम्बर स्थानकवासी बावीस संप्रदाय जैन संघ ट्रस्ट, गणेश बाग संघ के तत्वावधान एवं गुरु पुष्कर गुरु भक्त परिवार, बेंगलूरु के सहयोग से श्रमण संघीय उप प्रवर्तक नरेश मुनि के सान्निध्य में रविवार को गणेश बाग में होली चातुर्मासिक, आचार्य आनंद ऋषि की 29 वीं पुण्यतिथि, आचार्य देवेंद्र मुनि का आचार्य पदारोहण दिवस एवं युवा मनीषी शालिभद्र का 28 वां संयम दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर नरेश मुनि ने होली चातुर्मास की महत्ता पर कहा कि होलिका ने जिस प्रकार अपने कर्मों की होली जलाई थी उसी प्रकार हमें भी दान, त्याग, प्रत्याख्यान, शील तप भावना से कर्मों का निर्जरा करना है। हम आज आसुरी शक्तियों का नाश करे, स्वयं में देवत्य लाएं और आज की परिस्थितियों में सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए अग्रसर हों। उन्होंने आचार्य आनंद ऋषि के पुण्य स्मृति दिवस पर आचार्य द्वारा मानवता के प्रति स्नेह एवं धर्म बोध कराने, उनके संयम जीवन, कुशल संघ संचालन, अनेक जनपयोगी कार्य की प्रेरणा, संगठन के प्रबल प्रेरक ऐसे अनेक गुणों के संस्मरण करवाया। आचार्य देवेंद्र मुनि के आचार्य पदारोहण दिवस पर उन्होंने कहा कि वे अनुशासन प्रिय थे। नरेश मुनि ने मुनि शालिभद्र के 28 वें दीक्षा दिवस पर कहा कि ऐसे शिष्य प्राप्त कर मुझे गौरव महसूस होता है और उनके संयम जीवन में इसी तरह से आगे बढ़ते हुए अपना जीवन के लक्ष्य की ओर अग्रसर हो ऐसी मंगल कामना की।
इस अवसर पर मुनि शालिभद्र ने कहा कि गुरु का जीवन में होना विशेष मायने रखता है। हमें जीवन जीने का सही रास्ता बताते है जिस रास्ते पर चलकर जीवन को संवारा जा सकता है। अपने दीक्षा दिवस पर गुरु के प्रति एवं संयम जीवन के सभी सहायकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के शुरू में शालिभद्र ने नवकार जाप एवं ध्यान करवाया।
इस अवसर पर कर्नाटक के विभिन्न क्षेत्रों से संघ की उपस्थिति रही। इसमें शिमोगा, बाणवार, कोप्पल संघ जो मुनि का इस वर्ष का चातुर्मास अपने अपने संघ में करने की विनती रखी। नरेश मुनि ने कोप्पल संघ में चातुर्मास करने की घोषणा की। धर्मसभा का संंचालन गणेश बाग संघ के सदस्य सुनील सांखला ने किया। गुरु पुष्कर ज्येष्ठ जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के महावीरचंद मेहता ने गुरु ज्येष्ठ पुष्कर जैन आराधना भवन के निर्माण एवं भावी योजना का विस्तार से प्रस्तुति की। इस अवसर पर प्रभा बाई खाबिया, विनय कानूंगा, वैशाली धनेसा एवं अनीता ओस्तवाल ने गीतिका प्रस्तुति की। इस अवसर पर कर्नाटक एवं बेंगलूरु के उपनगरों से अनेक संघ के पदाधिकारी, सदसय, गुरु पुष्कर भक्त परिवार के सदस्य, गणेश बाग संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य,बाबूलाल रांका, चेतन प्रकाश डूंगरवाल, मि_ूलाल भंसाली, अशोक कुमार रांका, सुरेशचंद चलानी, अशोक रांका,पुखराज मेहता, दीपचंद भंसाली, रतनचंद सिंघी, सम्पतराज मांडोत, सुदर्शन मांडोत उपस्थित थे। नरेश मुनि सोमवार को 29 मार्च को सुबह गणेश बाग से विहार कर सदाशिवनगर स्थित पारसमल बागरेचा के यहां पहुंचेंगे।
Published on:
29 Mar 2021 10:43 am

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
