15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवकार दिवस के लिए आचार्य विमलसागर को किया आमंत्रित

 जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के पदाधिकारियों ने वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ एवं शांतिनाथ मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में श्रीरामपुरम स्थानक में विराजित आचार्य विमलसागर सूरीश्वर के दर्शन किए। जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के चेयरमैन विमल कटारिया ने आचार्य से 9 अप्रेल को आयोजित विश्व नवकार दिवस के कार्यक्रम में पधारने की विनती की, जिसे आचार्य […]

less than 1 minute read
Google source verification

 जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के पदाधिकारियों ने वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ एवं शांतिनाथ मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में श्रीरामपुरम स्थानक में विराजित आचार्य विमलसागर सूरीश्वर के दर्शन किए। जीतो बेंगलूरु नॉर्थ के चेयरमैन विमल कटारिया ने आचार्य से 9 अप्रेल को आयोजित विश्व नवकार दिवस के कार्यक्रम में पधारने की विनती की, जिसे आचार्य ने स्वीकार कर सफलता की मंगलकामना दी। संयोजक दिनेश खिंवेसरा ने नवकार दिवस की जानकारी साझा करते कहा कि यह आयोजन समाज के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अवसर है, जिसमें श्रद्धालु नवकार महामंत्र के महत्व को आत्मसात करेंगे। जैन युवा संगठन के अध्यक्ष महावीर मुणोत ने भी महावीर कल्याणक दिवस पर पधारने के लिए आचार्य से विनती की, जिसे आचार्य ने स्वीकृति प्रदान की।मौके पर जीतो बेंगलूरु नॉर्थ से कोषाध्यक्ष नरेंद्र आच्छा, मंत्री अशोक भंडारी, प्रीतेश खांटेड, सदस्य सतीश पोरवाड़, राकेश पोखरणा, विश्व नवकार मंत्र दिवस के आमंत्रण संयोजक सुनील लोढ़ा, जैन युवा संगठन के उपाध्यक्ष मुकेश सुराणा, कोषाध्यक्ष संतोष डूंगरवाल, मुकेश बाबेल, प्रवीण ललवाणी, कपिल कालिया, श्रीरामपुरम स्थानक से मार्गदर्शक शांतिलाल खिंवेसरा, अध्यक्ष ताराचंद गुगलिया, उपाध्यक्ष किरण कोठारी, मंत्री अशोक गुगलिया और सहमंत्री सिद्धार्थ बोहरा, अखिल भारतीय स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस कर्नाटक के पूर्व अध्यक्ष पुखराज मेहता आदि मौजूद थे।