10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पांच बाघों और 20 बंदरों के बाद अब 20 मोर मृत मिले

तीन नर और 17 मादा मोर थे

less than 1 minute read
Google source verification

राज्य Karnataka में असामान्य वन्यजीव मौतों का सिलसिला जारी है। राज्य के चामराजनगर जिले के एमएम हिल्स वन्यजीव अभयारण्य में पांच बाघों की नृशंस हत्या के एक महीने बाद तुमकुरु के एक गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में 20 मोर Peacock मृत मिले।वन अधिकारियों के अनुसार, यह घटना तुमकुरु के मधुगिरी तालुक के मिदिगेशी होबली के हनुमंतपुर गांव की है। पहला शव एक नाले के पास मिला, जबकि बाकी मोर के शव नाले से 500-600 मीटर के दायरे में मिले।

उप वन संरक्षक जी. शशिधर ने बताया कि यह घटना एक अगस्त की मध्यरात्रि को हुई और दो अगस्त की सुबह तब सामने आई जब किसानों ने खेतों में बिखरे शव देखे। इनमें तीन नर और 17 मादा मोर थे। पक्षियों के आंतरिक अंगों के नमूने आगे की जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीणों को संदेह है कि खेत में बोए गए बीज खाने से मोरों की मौत हुई होगी।

उल्लेखनीय है कि चामराजनगर जिले के गुंडलपेट तालुक में कंडेगल के पास दो जुलाई को 20 बंदर मृत मिले थे। कंडेगल-कूडासोगे रोड पर दो बारियों में इनके शव बरामद हुए थे।