बैंगलोर

एक और कन्नड़ अभिनेता कोरोना पॉजिटिव

अभिनेता ध्रुव सरजा और उनकी पत्नी प्रेरणा सरजा कोरोना पॉजिटिव

less than 1 minute read

बेंगलूरु. कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता ध्रुव सरजा और उनकी पत्नी प्रेरणा सरजा के बुधवार को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
ध्रुव सरजा ने कहा कि वे और उनकी पत्नी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हम दोनों ने कोरोना के हल्के लक्षणों के साथ पाजिटिव परीक्षण किया। अभिनेता ने कहा कि मुझे यकीन है कि हम सभी ठीक हो जाएंगे। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि जो भी लोग हमारे साथ सम्पर्क में आए हैं वे भी अपना परीक्षण कर लें और सुरक्षित रहें।

बता दें कि 7 जून को उनके भाई और अभिनेता चिरंजीवी सरजा (39) का दिल का दौरा पडऩे से बेंगलूरु में निधन हो गया था।
कुछ दिन पहले अभिनय की दुनिया से राजनीति में आईं सुमालता अम्बरीश भी जांच में कोरोना पाॉजिटिव पाई गई थीं।

बता दें कि कर्नाटक भारत के उन छह राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2496 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में एक्टिव मामले 25,839 हैं। मंगलवार को राज्य में कुल 87 मरीजों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में कुल कोरोना मृतकों की संख्या 842 हो गई है।

राज्य में अभी तक कुल 44,077 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी बेंगलूरु में मंगलवार को 1,267 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बेंगलूरु में एक्टिव मामले 15,599 हो गए हैं।

Published on:
15 Jul 2020 06:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर