10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जांच रिपोर्ट मिलने पर मंत्री मंत्री के खिलाफ समुचित कार्रवाई

संजीव कुमार ने कहा कि मंत्री ए. मंजू के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की घटना की जांच हासन की जिलाचुनाव अधिकारी कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार

बेंगलूरु. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि मंत्री ए. मंजू के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की घटना की जांच हासन की जिलाचुनाव अधिकारी कर रही हैं। इस संबंध में जांच के लिए एक सहायक आयुक्त को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है और रिपोर्ट मिल जाने के बाद इस बारे में समुचित कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले दिन में मंत्री मंजू ने सीईओ के पास दायर की गई शिकायत में आरोप लगाया कि जिलाधिकारी रोहिणी सिंधूरी उनके खिलाफ कई केस दर्ज कर उनका उत्पीडऩ कर रही है। संजीव कुमार ने कहा कि इस तरह की शिकायतें आम बात हैं और इस मामले की जांच की जाएगी।


जिला चुनाव अधिकारी रोहिणी ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी हासन के आईबी स्थित कार्यालय में कामकाज जारी रखने तथा बगैर हुकुम भूमि आवंटित करने के आदेश जारी करने के आरोप में मंत्री के खिलाफ दो केस दायर किएहैं। संजीव कुमार ने कहा कि हम सहायक आयुक्त की जांच रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे और भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की सलाह के तहत कार्रवाई करेंगे।


कुमार ने कहा कि चुनाव अधिकारियों पर नामकरण व विवाह कार्यक्रम में भाग लेने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने का दोष लगाया जा रहा है लिहाजा चुनाव अधिकारियों को सावधानी से काम करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने पर कोई प्रतिबंध नहीं है और अधिकारियों से लोगों को परेशान नहीं करने को कहा गया है। लेकिन हमें राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के खिलाफ अत्यंत सावधानी बरतनी होगी जो ऐसे समारोह आयोजित कर गलत फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ चुनाव अधिकारी कड़ी कार्रवाई करेंगे।


उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट मिली है कि अधिकारियों ने इस तरह के सामाजिक समारोहों को रोक दिया और चुनाव आचार संहिता का हवाला एकत्रित परिवारों को भोजन की आपूर्ति करने पर रोक लगाने के आदेश दिए। उन्होंने अनेक निजी, गैर राजनीतिक संगठनों के लोग विशुद्ध रूप से निजी व गैर राजनीतिक कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए उनके कार्र्यालय में इजाजत लेने के पहुंच रहे हैं। लिहाजा उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि ऐसे किसी भी कार्यक्रम के लिए पुर्वानुमति लेने की जरूरत नहीं है।


सीईओ ने कहा कि अधिकारी मतदाताओं को लुभाने के लिए धन व अन्य सामान वितरित करने के खिलाफ अत्यंत सख्ती से काम कर रहे हैं। उडऩ दस्तों व अन्य अधिकारियों ने सोमवार तक कुल 4.62 करोड़ रुपए की नकदी के अलावा मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटे जाने वाले लैपटाप, कूकर,गैस स्टोव, साडिय़ां व अन्य प्रकार के सामान को जब्त किया है जिसकी कीमत करीब 11.17 करोड़ रुपए है।


उन्होंने बताया कि दो टीमों व अन्य पुलिस अधिकारियों ने नकदी व अन्य सामान की बरामदगी व आचार संहिता के उल्लंघन के 27 केसों में एफआईआर दायर की है। उडऩदस्तों ने अब तक 208 मामले दर्ज किए हैं। इसी तरह आबकारी विभाग ने पिछले 24 घंटों में 1206.76 लीटर शराब बरामद करने के साथ ही कुल 55 केस बुक किए हैं। अब तक कुल मिलाकर 10 हजार लीटर भारत में बनी शराबव अन्य प्रकार कीशराब जब्त की गई है जिसकी कीमत करीब 46.74 लाख रुपए है इस संबंध में कुल 412 केस दायर किए गए हैं।