
बेंगलूरु. राज्य कैबिनेट ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले की जांच के लिए गुरुवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला किया। विशेष जांच दल गठित करने का फैसला न्यायमूर्ति बी वीरप्पा आयोग की सिफारिशों पर किया गया है।
न्यायमूर्ति वीरप्पा ने हाल ही में घोटाले के संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपी और कहा कि इसमें सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और कुछ बिचौलिए समेत 113 लोग शामिल थे।
राजस्व मंत्री कृष्ण बैरगौड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोगों ने समन का जवाब नहीं दिया, हालांकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से बयान दिए लेकिन आयोग के सामने पेश नहीं हुए।
मंत्री ने कहा कि आयोग के पास उन्हें जबरन बुलाने की शक्ति नहीं है, इसलिए उसने सिफारिश की है कि ऐसे लोगों के बयान एक अन्य जांच के जरिए दर्ज किए जाने चाहिए। आयोग के सुझावों के आधार पर कैबिनेट ने एसआईटी गठित करने का फैसला किया है।
पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा अक्टूबर 2021 में आयोजित की गई थी और इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के कारण सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी।
Published on:
14 Mar 2024 10:43 pm

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
