20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्योधन और शकुनि के अभिनय पर दर्शक फिदा

फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा दो दिन में बटोरे 20 करोड़ रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
bangalore news

दुर्योधन और शकुनि के अभिनय पर दर्शक फिदा

बेंगलूरु. संदलवुड के इतिहास में सबसे अधिक बजट वाली कुरुक्षेत्र फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है। कन्नड़ के अलावा इस फिल्म को तेलगु, तमिल, मलयालम तथा हिंदी में डब किया गया है। फिल्म के निर्माता मुनिरत्ना नायडु के अनुसार इस फिल्म को अपेक्षा के मुताबिक अच्छी ओपनिंग मिली है।

बताया जा रहा है कि 2500 थिएटरों में प्रदर्शित हो रही इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा है। प्रदर्शन के पश्चात केवल दो दिन में 20 करोड़ रुपए बटोर कर इस फिल्म ने इतिहास रचा दिया है। संदलवुड की किसी फिल्म को मिली यह सबसे अच्छी ओपनिंग है।

अद्यतन तकनीक के सहारे ‘कुरुक्षेत्र’ के कौरव-पांडवों के साहसिक युद्ध दृश्यों को दर्शकों की सराहना मिल रही है। फिल्म का कथानक ‘दुर्योधन’ के चरित्र पर केंद्रित होने के कारण यह भूमिका निभा रहे अभिनेता दर्शन अपने प्रशंसकों की अपेक्षा पर खरे उतरे हैं। पहली बार किसी पौराणिक फिल्म में अभिनय कर रहे दर्शन ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है।दर्शन के मुताबिक फिल्म साइन करने के पश्चात उन्होंने डॉ. राजकुमार अभिनीत भक्त प्रहलाद फिल्म कई बार देखी। इस फिल्म में राजकुमार ने हिरण्यकशिपु की भूमिका निभाई है।

साथ में तेलगु फिल्म के दिग्गज अभिनेता एनटी रामाराव अभिनीत पौराणिक फिल्में देख कर उन्होंने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने का हरसंभव प्रयास किया है। फिल्म में शकुनि की भूमिका निभा रहे कलाकार विजयशंकर के अभिनय को प्रशंसा मिल रही है। अगले सप्ताह इस फिल्म का तमिल तथा मलयाली वर्जन प्रदर्शित किया जा रहा है।