
आमने सामने जा भिड़ी 2 तेज़ रफ़्तार बाइक , उसके बाद का मंज़र दर्दनाक
मंड्या. मलवल्ली तहसील में बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिडं़त में एक बाइक चालक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार रमणहल्ली गांव निवासी महादेव मूर्ति का पुत्र रविकुमार (25) मलवल्ली तहसील से बाइक से गांव जाते समय कुदर गांव के समीप मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से भिडं़त हो गई। (Collision between Two Motorcycle) बाइक पर सवार दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अकेले बाइक चला रहे रविकुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा है। घायलों को मलवल्ली तहसील के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैलकवाडी ग्रामीण थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। (Bangalore Accident)
Published on:
07 Nov 2019 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
