22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक : पालिका आयुक्त का ट्विटर खाता हैक

बाद में पालिका की सोशल मीडिया टीम ने इस खाते को फिर से सक्रिय कर दिया

less than 1 minute read
Google source verification
Hacked : कोटा शहर में युवाओं के वैक्सीन स्लॉट हुए हैक, तीन सैकंड में ​बुक हुए हजारों पंजीकरण

कोटा शहर में युवाओं के वैक्सीन स्लॉट हुए हैक, तीन सैकंड में ​बुक हुए हजारों पंजीकरण

बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के आयुक्त गौरव गुप्ता का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शुक्रवार को हैक हो गया। शुक्रवार सुबह इसे फॉलो करने वाले लोग खाते के बदले हुए नाम और फोटो देखकर अचंभित रह गए। हैकर ने इस खाते से क्रिप्टो केरेंसी को लेकर पोस्ट किया था। गुप्ता ने कहा कि इसे लेकर पालिका ने पुलिस की साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। बाद में पालिका की सोशल मीडिया टीम ने इस खाते को फिर से सक्रिय कर दिया।

कार ने बाइक को टक्कर मारी, दो की मौत

मैसूरु. हुणसूर पुलिस थानांतर्गत गुरुवार रात एक कार और बाइक की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गौरीपुर गांव के पास एक कार चालक ने बैलगाड़ी को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी।

बाइक पर सवार गौरीपुर के रादेश (30) की मौत हो गई। पीछे बैठे अशोक गंभीर रूप से जख्मी होने पर उसे मैसूरु की सरकारी केआर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस निरीक्षक रवि कुमार मामला दर्ज कर फरार कार चालक को तलाश कर रहे है।