
बीबीएमपी की पांच एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त
बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका के अमले ने गुरुवार को यलहंका के निकट कोगिलू क्षेत्र में 5.5 एकड़ भूमि पर अवैध निर्माण तोड़कर जमीन से अतिक्रमण हटा दिया।बीबीएमपी के संयुक्त आयुक्त सरफराज खान के मुताबिक जैविक ईंधन इकाई के लिए आवंटित बीबीएमपी की जमीन पर एक निजी आवासीय लेआउट बनाया जा रहा था।
इस मामले की आयुक्त से शिकायत की गई थी। आयुक्त मंजुनाथ प्रसाद ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए बीबीएमपी अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस मामले में लिप्त दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस जमीन का मूल्य करीब 25 करोड़ रुपए से अधिक बताया गया है।
पंचमशाली लिंगायत समुदाय ने दी प्रदर्शन की चेतावनी
बेंगलूरु. पंचमशाली लिंगायत समुदाय ने पिछड़े समुदायों के 2 ए प्रवर्ग में शामिल कर आरक्षण देने की मांग को लेकर शहर में शक्ति प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।समुदाय के प्रमुख स्वामी मृत्युंजय स्वामी ने समुदाय के विधायकों तथा मंत्रियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय किया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा से इस मांग को लेकर बागलकोटे जिले से बेंगलूरु तक निकाली गई समुदाय की पदयात्रा बेंगलूरु पहुंचने से पहले ही यह घोषणा करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर शहर में 5-6 लाख लोगों के साथ शक्ति प्रदर्शन की चेतावनी दी है। मृत्युंजय स्वामी ने कहा है कि लिंगायत समुदाय के कई वर्गों को पिछड़े वर्गों की समुदायों की सूची में शामिल किया गया है। लेकिन पंचमशाली लिंगायत समुदाय को इस सूची से बाहर रखा गया है।
यह समुदाय चार दशकों से यह मांग कर रहा है। हर सरकार ने समुदाय की इस मांग की अनदेखी की है। अगर यह मांग पूरी नहीं की जाती है तो वे बजट सत्र के दौरान इस मांग को लेकर भूख हड़ताल करेंगे।
Published on:
12 Feb 2021 06:19 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
