बेंगलूरु. हजारों श्रध्दालुओं की उपस्थिति व श्रध्दासिक्त जयकारों के बीच रविवार को बेंगलूरु में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती जन्म कल्याणक महोत्सव के रूप में मनाई गई। जैन युवा संगठन के तत्वावधान में समस्त जैन समाज के सहयोग से फ्रीडम पार्क में विशेष रूप में निर्मित कुंडलपुर नगरी में आयोजित समारोह में संतों व साध्वीवृंद ने भगवान महावीर के संदेशों को आत्मसात करने और आचरण का हिस्सा बनाने का संदेश दिया। इस मौके पर जैन ध्वजारोहण किया गया व भगवान महावीर की प्रतिमा पर अभिषेक किया गया।