
भाग्यलक्ष्मी योजना से महिलाओं में लौटी खुशहाली-रेड्डी
बेंगलूरु. परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने कहा कि सरकार से जारी पांच गारंटी योजना से हर परिवार को वार्षिक पचास से साठ हजार रुपए की बचत होने लगी है। परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने शनिवार को बेंगलूरु मेट्रो पॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) के मृत कर्मचारियों के 50 आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होने कहा कि सरकार की इन योजनाओं से लाखों महिलाओं को लाभ हो रहा है। इससे उनकी जिंदगी में खुशहाली लौट आई है। महंगाई के कारण सभी लोग निराश हो चुके थे। एक तरफ महंगाई है तो दूसरी तरफ बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि सिद्धारामय्या सरकार ने जितनी भी श्रेष्ठ और लाभ दायक योजनाएं जारी की जाएं भाजपा उसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानमंडल के दोनों सदनों में भाजपा विधायकों ने हर माह महिलाओं को दी जा रही भाग्य लक्ष्मी योजना का मजाक उड़ाया है। एक विधायक ने टिप्पणी की है कि दो हजार रुपए दिए जाने से उनके पति रुपए छीनकर शराब पी रहे हैं। इससे पता चलता है कि भाजपा इन योजनाओं का कितना विरोध करती है। इससे पहले रामलिंगा रेड्डी ने पत्रकारों को बताया कुंदनहल्ली की ओर जाने वाली बीएमटीसी बसों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस विभाग को दिए गए हैं। ताकि जांच में सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक आलोक मोहन व पुलिस आयुक्त वी.दयानंद ने उनसे भेंट कर सीसीटीवी फुटेज देने का अनुरोध किया था। रेस्टोरेंट में बम रखने वाला आरोपी कहां से बस में सवार हुआ था और कहां उतरा था। यह सब विवरण फुटेज में रिकॉर्ड है। इससे आरोपी को गिरफ्तार करने मेें मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीएमटीसी की सभी बसों में सीसीटीवी लगाए जाने के कारण ऐेसे मामलोंं में बहुत मदद मिलेगी। आगे खरीदी जाने वाली सभी बसों में सीसीटीवची, पैनिक बटन, एचएसआरपी नम्बर प्लेट की सुविधा होगी। पुरानी बसों में भी शीघ्र सीसीटीवी लगाए जाएंगे। रामलिंगा रेड्ड़ी ने स्पष्ट किया है कि एचएसआरपी नम्बर लगाने के लिए तीन माह का समय दिया गया है। तीन माह के अंदर एचएसआरपी नम्बर प्लेट सभी बसों पर नहीं लगाई गईं तो जुर्माना किया जाएगा। इस अवसर पर बीएमटीसी के प्रबंध निदेशक रामचन्द्रन.आर., बीएमटीसी की निदेशक शिल्पा.एम. एवं सभी विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
02 Mar 2024 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
