29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंगलोर

कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ पर धूम

रामनगर में रैली निकालकर मनाई पहली वर्षगांठ रैली में दिखी कर्नाटक की संस्कृति

Google source verification

बेंगलूरु. कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने गुरुवार को देशभर में अलग-अलग आयोजन किए। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी गुरुवार शाम धूमधाम से रामनगर में एक रैली निकालकर पहली वर्षगांठ मनाई।
कार्यक्रम में कर्नाटक की संस्कृति की झलक दिखाई दी। लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर सांस्कृतिक नृत्य करते नजर आए। यात्रा में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी शामिल हुए। रैली के दौरान सिद्धारमैया ने काफी उत्साह दिखाया और उनके प्रशंसकों ने बड़ी मालाओं से उनका स्वागत किया। मत्स्य पालन मंत्री मनकला वैद्य, मगदी विधायक एचसी बालकृष्ण और एमएलसी एससी रवि सहित रामानगर जिले के विधायक पदयात्रा में सीएम और डिप्टी सीएम के साथ नजर आए।
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 से 30 जनवरी तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा कर 145 दिनों में लगभग 4 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी।