8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने अपने 5 नेताओं को अनुशासनहीनता के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किए

भाजपा की प्रदेश इकाई में व्‍याप्‍त आंतरिक गुटबाजी की समस्‍या के बीच पार्टी ने अपने पांच नेताओं को अनुशासनहीनता के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। आरोप है कि ये नेता पार्टी के आंतरिक मामलों पर सार्वजनिक मंचों पर टिप्पणियां कर रहे थे, जिससे पार्टी अनुशासन को नुकसान पहुंचा।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp-flags

बेंगलूरु. भाजपा की प्रदेश इकाई में व्‍याप्‍त आंतरिक गुटबाजी की समस्‍या के बीच पार्टी ने अपने पांच नेताओं को अनुशासनहीनता के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। आरोप है कि ये नेता पार्टी के आंतरिक मामलों पर सार्वजनिक मंचों पर टिप्पणियां कर रहे थे, जिससे पार्टी अनुशासन को नुकसान पहुंचा।

भाजपा ने कर्नाटक इकाई में गुटबाजी और अनुशासनहीनता की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पांच नेताओं को नोटिस भेजा है। ये नेता हैं कट्टा सुब्रमण्य नायडू, एमपी रेणुकाचार्य, बीपी हरीश, शिवराम हेब्बार और एसटी सोमशेखर। इन नेताओं को पार्टी के आंतरिक मामलों पर सार्वजनिक टिप्पणियां करने के कारण नोटिस भेजा गया है।

नोटिस में कहा गया है कि सार्वजनिक मंचों पर पार्टी के आंतरिक मामलों पर ऐसी टिप्पणियां भारतीय जनता पार्टी के संविधान और नियमों का उल्लंघन हैं। पार्टी ने नेताओं को 72 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने का समय दिया है। अगर स्पष्टीकरण नहीं मिलता तो अनुशासन समिति अंतिम निर्णय ले सकती है।

गुटबाजी और अनुशासनहीनता

भाजपा की प्रदेश इकाई में गुटबाजी की समस्‍या लगातार बनी हुई है। कुछ नेताओं ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अपना विरोध व्यक्त किया है। इसके चलते भाजपा में असंतोष बढ़ गया है, और पार्टी के आंतरिक मामलों पर सार्वजनिक टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।