22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीके शिवकुमार का आरोप : लोकसभा चुनाव में हार के डर से विपक्ष के खिलाफ साजिश रच रही भाजपा

पिछले 40 वर्षों में राजनीति को इस स्तर तक गिरते नहीं देखा। भाजपा सिर्फ खुद को हार से बचाने के लिए विपक्ष के खिलाफ छल-बल का प्रयोग कर रही है।

2 min read
Google source verification
kpcc

बेंगलूरु. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष का जबरन दमन कर रही है क्योंकि उसे आगामी आम चुनाव हारने का डर है। शुक्रवार को केपीसीसी कार्यालय में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में शिवकुमार ने कहा, भाजपा मौजूदा मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार कर रही है। विपक्षी दलों के खाते जब्त कर रही है और राज्यपालों का दुरुपयोग कर रही है। उन्हें आगामी चुनाव में हार का डर है।

उन्होंने कहा कि हम एक लोकतांत्रिक माहौल में काम कर रहे हैं। हमने 78 लाख लोगों को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। हमने पार्टी कार्यकर्ताओं से करीब 90 करोड़ रुपये एकत्र किए। हमने विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक टिकट के दावेदारों में से प्रत्येक से 2 लाख रुपए एकत्र किए, जो 20 करोड़ रुपए थे। वह सारा पैसा भाजपा ने जब्त कर लिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने आयकर उल्लंघन के बहाने लगभग 290 करोड़ रुपए जब्त किए। हमारी पार्टी को चुनावी बांड का योगदान केवल 11 प्रतिशत है, जबकि भाजपा को 57 प्रतिशत है। जब हम पार्टी के कर्मचारियों को भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो भाजपा ने आइटी उल्लंघन के बहाने बैंक खातों में 290 करोड़ रुपये जब्त कर लिए। पार्टी चुनाव के लिए विज्ञापन नहीं दे पा रही है। कोर्ट से भी हमें राहत नहीं मिल रही है। मैंने पिछले 40 वर्षों में राजनीति को इस स्तर तक गिरते नहीं देखा। भाजपा सिर्फ खुद को हार से बचाने के लिए विपक्ष के खिलाफ छल-बल का प्रयोग कर रही है।

शिवकुमार ने कहा कि पार्टी भाजपा के अत्याचार की निंदा करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2004 में इंडिया शाइनिंग अभियान चलाया था, लेकिन कांग्रेस चुनाव जीत गई। भाजपा को डर है कि वे इसी तरह यह चुनाव भी हार जाएंगे। कांग्रेस पार्टी भाजपा की मनमानी की निंदा करती है। प्रधानमंत्री मोदी हमारी गारंटी योजनाओं पर आरोप लगा रहे थे। अब उन्होंने हमारी गारंटी योजनाओं को चुरा लिया है और इसके बारे में विज्ञापन कर रहे हैं। लोग हमारे काम से अवगत हैं और हमें विश्वास है कि वे हमारा समर्थन करेंगे।