
बेंगलूरु. एएसआरटीयू की ओर से आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्र्रीय सार्वजनिक बस परिवहन उत्कृष्टता पुरस्कार डिजिटलाइजेशन बेंगलूरु मेट्रो पॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (बीएमटीसी) को प्रदान किया गया। सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डॉ. किरण बेदी ने नई दिल्ली में फेडरेशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट ऑर्गनाइजेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया। बीएमटीसी के सिस्टम सेक्शन की सहायक यातायात अधीक्षक यशोदा बीएस ने निगम की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। बीएमटीसी को यह पुरस्कार मेट्रो फीडर क्यूआर कोड सेवाओं को शुरू करने के लिए दिया गया। इसका उद्देश्य यात्रियों के लिए सुविधा और डिजिटल जुड़ाव को बढ़ाना है। यह उपलब्धि डिजिटल समाधानों के माध्यम से सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाने और सेवा वितरण में सुधार करने के लिए बीएमटीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। देश के 62 राज्य सडक़ परिवहन संगठन एएसआरटीयू के सदस्य हैं। यह भारत सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार काम कर रहा है। बीएमटीसी की मेट्रो फीडर क्यूआर कोड सेवाएं यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों से जुडऩे वाली बस सेवाओं तक आसानी से पहुंचने में मदद करती हैं, जिससे उनका आवागमन आसान हो जाता है। टिकटिंग प्रक्रिया में क्यूआर कोड को एकीकृत करके बीएमटीसी ने यात्रियों के लिए अपनी सवारी को डिजिटल रूप से बुक करना और भुगतान करना अधिक सुविधाजनक बना दिया है। यह नवाचार बीएमटीसी के प्रौद्योगिकी को अपनाने और यात्रियों के लिए एक सहज, कुशल अनुभव प्रदान करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। इस पुरस्कार के साथ बीएमटीसी भारतीय सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में एक बेंचमार्क स्थापित करना जारी रखता है, जो भविष्य की डिजिटल पहलों का मार्ग प्रशस्त करता है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित समारोह में बीएमटीसी की महिला कंडक्टर सविता, सी.एन. कुसुमा और मंजुला को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उत्तर पश्चिम कर्नाटक सडक़ परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक प्रियंगा एम.और एएसआरटीयू के प्रबंध निदेशक सूर्यकिरण इस अवसर पर उपस्थित थे।
Published on:
10 Mar 2025 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
