
,,
बेंगलूरु. बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) अब अस्थाई और स्थाई अनुबंध पर कंपनियों, स्कूलों और संस्थानों को आवश्यकता के अनुसार बसें उपलब्ध कराएगा। लगभग सभी मेट्रो स्टेशनों से मेट्रो फीडर बस सेवा शुरू किए जाने के बाद कंपनियों और संस्थानों को सुविधा प्रदान करने के लिए बीएमटीसी ये व्यवस्था कर रहा है। कंपनियां मेट्रो स्टेशन से कंपनी कार्यालय तक तथा स्कूल प्रबंधन भी मेट्रो से स्कूल के प्रवेश द्वार तक अस्थाई और स्थाई अनुबंध के आधार पर बसें निगम से ले सकते हैं। स्कूलों, कंपनियों और संस्थानों को बीएमटीसी प्रबंधन बसें रियायती किराए पर उपलब्ध कराएगा।
निगम के अनुसार मिडी बसों का किराया 80 किलोमीटर तक चार हजार रुपए प्रतिदिन तथा 80 किलोमीटर से ऊपर 60 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से देय होगा। साधारण बसों का 80 किलोमीटर तक 5000 रुपए प्रतिदिन तथा 80 किलोमीटर से ऊपर 70 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से किराया देय होगा। बीएस-06 बसें 80 किलोमीटर तक 6000 रुपए प्रतिदिन तथा 80 किलोमीटर से अधिक 80 रुपए प्रति किलोमीटर किराया लिया देय होगा। वातानुकूलित वॉल्वो बस 90 किलोमीटर तक 8000 रुपए तथा इससे अधिक 80 रुपए प्रति किलोमीटर, ई बस (9 मीटर वाली) 80 किलोमीटर तक 9000 रुपए प्रतिदिन तथा 80 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर 100 रुपए प्रति किलोमीटर तथा ई बस 12 मीटर का किराया 12000 रुपए प्रतिदिन तथा 80 किलोमीटर से अधिक दूरी पर 100 रुपए प्रति किलोमीटर किराया देय होगा।
Published on:
03 Jan 2024 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
