5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलश यात्रा में दिखा राजस्थानी संस्कृति का चोखा रंग

श्रीयादे माता मंदिर का वार्षिकोत्सव

2 min read
Google source verification
shobha.jpeg

बेंगलूरु. लाल साड़ी व चुंदड़ी में सजी महिलाएं, सिर पर कलश और श्रीयादे माता, गंगामाई के गूंजते जयकारे, मंगल वाद्यों पर थिरकते लोग। यह नजारा था शुक्रवार को प्रजापति समाज, कर्नाटक ट्रस्ट, बेंगलूरु, कॉटनपेट की ओर से आयोजित श्रीयादे माता मंदिर के 12वें वार्षिकोत्सव का।वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन तुलसी तोटा से निकाली गई विशाल कलशयात्रा में जहां राजस्थानी संस्कृति के चोखे रंग की छटा बिखरी वहीं माहौल में श्रद्धा और भक्ति का अनूठा रंग भी घुला नजर आया।

संगीत की स्वरलहरियों व थाप पर थिरकते लोग वार्षिकोत्सव पर अपनी खुशी और उत्साह का इजहार करते हुए अलग ही समां बांध रहे थे। लोगों ने जगह-जगह अक्षत वारते हुए कलश यात्रा का स्वागत किया। यात्रा शुरू होने से पहले स्वामी भोलाराम ने दीप प्रज्जवलित किया। राजस्थान से आए संत परमानंद ने पहला कलश लाभार्थी भूराराम अरेडिया परिवार को सौंपा। परिवार ने कलशयात्रा की अगुवाई की। कलश यात्रा कॉटनपेट मंदिर पहुंची जहां हवन किया गया। हवन का लाभार्थी भगवान लाल परिवार रहा।

आवनो पड़ेला श्रीयादे माता...

वार्षिकोत्सव के मौके पर दोपहर बाद बुल टेम्पल रोड स्थित मराठा हॉस्टल में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जोधपुर से आए हास्य कलाकार जगदीश प्रजापत, भजन कलाकार सोहनलाल, देवेन्द्र कुमार, बेंगलूरु के सुरेश कुमार व साथियों ने मधुर भजनों की प्रस्तति देकर माहौल में भक्ति का रंग घोल दिया। सोहनलाल ने गणेश वंदना से शुरू करते हुए आवनो पड़ेला श्रीयादे माता आपने आवनो पड़ेला जैसे भजनों से माता के दरबार में शीश नवाया। संचालन सोहनलाल मंडावरा ने किया।

इनका रहा सान्निध्य

समारोह में पाली से आए संत हुकमभारती, कदरीमठ, मेंगलूरु के संत निर्मलनाथ का सान्निध्य रहा।

इनकी रही उपस्थिति

प्रजापति समाज, कर्नाटक ट्रस्ट, बेंगलूरु, कॉटनपेट के प्रधान गुलाबराम उटेलिया, उप प्रधान रामलाल लुणिया, अध्यक्ष मदनलाल कपूरपरा, उपाध्यक्ष बाबूलाल हाटवा, कोषाध्यक्ष रतनलाल ब्रांदणा, सचिव कुन्नाराम साडि़वाल,उप सचिव, जगदीश भ्रांदणा, सूचना मंत्री भरत कुमार पडिहार, उप सूचना मंत्री प्रतापराम चंदवारिया के साथ ही प्रजापत समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट बेंगलूरु साउथ कोत्तनूर दिन्ने के अध्यक्ष जीवाराम घोड़ेला, प्रजापत समाज युवा संघ ट्रस्ट रामोहल्ली के अध्यक्ष पुनाराम ब्रांडणा, प्रजापत समाज सेवा संघ लगेरी के अध्यक्ष कानाराम मुलेरा, प्रजापत समाज सेवा संघ, यलहंका के अध्यक्ष पारसमल घोड़ेला, प्रजापत समाज सेवा संघ के. आर. पुरम के अध्यक्ष सुरेश कुमार घोड़ेला, प्रजापत समाज ट्रस्ट तुमकूरु के अध्यक्ष जगदीश कुमार राठोलिया, प्रजापत समाज एचएएल के अध्यक्ष वेनाराम धनेरिया, प्रजापत समाज नवयुवक मंडल ट्रस्ट जिगनी के अध्यक्ष भुराराम खरेडि़या सहित राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश आदि राज्यों से आए प्रजापति समाज के लोग उपस्थित थे।