scriptप्रतिभा उत्सव में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित | Patrika News
बैंगलोर

प्रतिभा उत्सव में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कर्नाटक आर्य वैश्य महासभा की ओर से मल्लेश्वरम के सरकारी प्री-ग्रेजुएट कॉलेज मैदान में आयोजित प्रतिभा उत्सव समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन करते हुए राज्य जैव ईंधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष एस. ई. सुधींद्र ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को खोजना और उन्हें सम्मानित करना प्रतिभा को बढ़ावा […]

बैंगलोरDec 02, 2024 / 06:14 pm

Bandana Kumari

कर्नाटक आर्य वैश्य महासभा की ओर से मल्लेश्वरम के सरकारी प्री-ग्रेजुएट कॉलेज मैदान में आयोजित प्रतिभा उत्सव समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन करते हुए राज्य जैव ईंधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष एस. ई. सुधींद्र ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को खोजना और उन्हें सम्मानित करना प्रतिभा को बढ़ावा देना है। आर्य वैश्य समाज विभिन्न राज्यों में है। सभी को संगठित करना और विभिन्न राज्यों में रहने वाले समाज के प्रतिभावानों को प्रोत्साहित करना हमारा पहला कर्तव्य है।
पुरस्कृत किया जाना एक अच्छी पहल

मैसूरु के लोकसभा सांसद यदुवीर कृष्ण दत्त चामराजा वाडियार ने कहा कि अतीत के सभी विश्वविद्यालयों का निर्माण मैसूरु के शाही परिवार ने किया गया था। इन विश्वविद्यालयों से ज्ञान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली लोगों को पुरस्कृत किया जाना एक अच्छी पहल है। मल्लेश्वरम के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. सी.एन. अश्वथ नारायण ने कहा कि आर्य वैश्य महासभा से कई वर्षों से जुड़ा हूं और महासभा सामाजिक कार्य करती रही है। यह कार्य सराहनीय है।
महासभा अध्यक्ष पी. रविशंकर ने कहा कि लगातार 14 वें वर्ष प्रतिभा उत्सव मनाना गर्व की बात है। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधान पार्षद डी.एस. अरुण, डॉ. बी.एन. गोविंदराजुलू, बी.एस. रघुवीर, डॉ. के.पी. पुट्टराय एवं महासभा निदेशक मंडल के पदाधिकारी, आर्य वैश्य समाज के सदस्य आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bangalore / प्रतिभा उत्सव में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो