
बेंगलूरु. सीडी मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने युवती के गंगा नगर स्थित निवास पर छापा मार कर नकद 23 लाख रुपए जब्त किए हैं। इसके अलावा मामले के मुख्य आरोपी श्रवण के भाई के खाते से भी 40 लाख रुपए जब्त किए हैं।
जांच से पता चला है कि पूर्व मंत्री को 'हनी टै्रपÓ के जरिए फंसाया गया था। इसके लिए युवती का इस्तेमाल किया गया था। इसके लिए युवती को लाखों रुपए दिए गए थे। युवती के निवास से कीमती शराब की बोतलें, विदेशी सिगरेट के पैक भी मिले हैं। इससे स्पष्ट होता है कि युवती मौज-मस्ती की जिंदगी गुजार रही थी। उसका ब्वॉय फ्रेन्ड भी करीब ही पी.जी.में रहता था। दोनोंं एक साथ होटलों, सैर-सपाटे और फिल्मों को भी जाते थे। सीडी तैयार करने वाले आरोपियों के साथ युवती ने लगातार संपर्क बनाए रखा था।
सीडी का मामला सामने आने से पहले युवती और उसका दोस्त गोवा गए थे। सीडी के दृश्य को देखने के बाद युवक के माता-पिता ने युवक को कॉल कर उसे वापस बुला लिया था। उसे युवती से दूर रहने का निर्देश दिया था।
निवास से नकद 18 लाख रुपए जब्त
सीडी के प्रमुख आरोपी नरेश गौड़ा के निवास से नकद 18 लाख रुपए जब्त किए गए। उसने 45 लाख रुपए कीमत की कार खरीदने की भी योजना बनाई थी। एसआईटी ने नरेश गौड़ा के मंजुनाथ नगर स्थित किराए के मकान और टीवी चैनल के पूर्व कैमरामेन अरुण के निवास पर भी छापा मार कर कई दस्तावेज जब्त किए थे। एसआईटी ने अरुण से पूछताछ करने के सीडी मामले में उसकी भूमिका नहीं होने पर उसे क्लीन चिट दी है।
Published on:
20 Mar 2021 03:07 pm

बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
