भारतीय सेना की कार्रवाई पर मनाया विजयोत्सव
बेंगलूरु. भारतीय वायुसेना के विमानों के पाकिस्तान में घुसकर आतंककारियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की कार्रवाई पर हुब्बल्ली में लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपनी खुशी जाहिर की। भारत जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में हुए आतंकी हमले के दो हफ्तों के अंदर ही भारतीय वायुसेना की ओर से आतंकियों को को दिए गए मुहतोड़ जवाब पर लोगों में अपार उत्साह देखा गया। शहर के दुर्गद बैल सर्कल पर व्यापारियों ने मिठाई बांटी, पटाखे फोड़े और विजयोत्सव मनाया।
इसी प्रकार भाजपा तथा श्रीराम सेना की ओर से भी शहर के कित्तूर रानी चन्नम्मा सर्कल पर विजयोत्सव मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना की सराहना की और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।