
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री सिध्दरामय्या ने शनिवार को दक्षिण कन्नड़ जिले स्थित श्रीक्षेत्र धर्मस्थल में धर्माधिकारी डॉ. वीरेन्द्रहेग्गड़े से मुलाकात की। उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के साथ उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंत्री महादेवप्पा, बैरती सुरेश, गोविंदराजू आदि भी उपस्थित रहे।


