फ्लाइट ऑफ फैंटेसी : पहली बार हवाई जहाज में बैठे
बेंगलूरु नॉर्थ राउंड टेबल 25 (बीएनआरटी 25) और बेंगलूरु नॉर्थ राउंड टेबल 14 (बीएनसीएन 14) ने flight of fantasy अभियान के तहत 23 वंचित बच्चों को बेंगलूरु से मुंबई तक की नि:शुल्क राउंड ट्रिप हवाई यात्रा कराई। इन बच्चों के साथ इनके स्कूलों के चार शिक्षक भी थे।
राउंड टेबल स्कूल, बोम्मनहल्ली और पंचायत यूनियन प्राइमरी स्कूल, होसूर के आठवीं व दसवीं कक्षा के इन बच्चों को पढ़ाई, कक्षा में 100 फीसदी उपस्थिति, खेल में प्रदर्शन और अन्य गतिविधियों के आधार पर चुना गया था। बच्चों ने मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, जियो वर्ल्ड ड्राइव, बांद्रा-वर्ली सी लिंक और मरीन ड्राइव का लुत्फ उठाया। सिद्धिविनायक मंदिर जाकर माथा टेका।
छात्रा अर्शिया बानू ने कहा, मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं विमान में यात्रा करते समय सपना देख रही हूं। मैं हवा में थी और दुनिया मेरे नीचे थी। खिड़की से बादलों को देखना सुखद था। छात्र तेजा जी. आर. ने कहा, विश्वास नहीं हो रहा है। मैंने कभी हवाई अड्डे का दौरा नहीं किया है या इतने करीब से हवाई जहाज नहीं देखा था।
बीएनआरटी 25 के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि व्यावहारिक शिक्षण बेहद प्रभावी होता है। हमने फ्लाइट ऑफ फैंटेसी के माध्यम से यही हासिल करने की कोशिश की है। हम वास्तव में मानते हैं कि ये अनुभव न केवल शैक्षिक हैं बल्कि बच्चों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। यह बच्चों के लिए एक अद्भुत अनुभव था, जो जीवन भर उनकी यादों में बना रहेगा।