अभी की तुलना में मई और जून में पानी की गुणवत्ता बेहतर थी। झील के एक हिस्से पर चारों ओर नाले का पानी बह रहा है। फिलहाल इससे कोई विशेष समस्या नहीं है। निकट भविष्य में इसके झील के पानी को प्रदूषित करने का खतरा है।
अक्षय नगर झील शहर के सबसे सुरक्षित गिनेचुने झीलों में से एक है। लेकिन, आसपास के नाले के पानी ने नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है। बीते कुछ माह से झील के पानी की गुणवत्ता भी खराब हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी कुछ नहीं किया गया तब धीरे-धीरे इस झील की हालत भी अन्य झीलों की तरह हो जाएगी।
एक्शन ऐड इंडिया के सदस्य राघवेंद्र पी. ने कहा कि झील की सीमा के अंदर और बाहर जंगली वनस्पति है। आसपास खास किस्म की घास वेटीवर है। इसे उत्तरी इलाकों में खस घास के रूप में भी जाना जाता है। अभी की तुलना में मई और जून में पानी की गुणवत्ता बेहतर थी। झील के एक हिस्से पर चारों ओर नाले का पानी बह रहा है। फिलहाल इससे कोई विशेष समस्या नहीं है। निकट भविष्य में इसके झील के पानी को प्रदूषित करने का खतरा है।
लोगों के अनुसार उन्होंने कई बार प्रवासी पक्षियों को भी देखा है। हालांकि, इनकी संख्या लगातार घटी है। जल पक्षी ओरएिंटल डार्टर भी दिखा है। झील को प्रबंधित नहीं किया गया तब पक्षियों का दिखना भी दुर्लभ हो जाएगा।
बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका के अधिकारियों के अनुसार झील के संरक्षण की तमाम कोशिशें जारी हैं। स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वे आगे की रणनीति तय करेंगे।
बारिश से फसलों को हुआ नुकसान
मंड्या@पत्रिका. जिले में बारिश से गन्ना व केले की फसलों को नुकसान हुआ है। नागमंगला तहसील में मेगरणहल्ली गांव में तालाब की दीवार टूटने से खेतों में पानी भर गया। पांडवपुरा तहसील मणकहणहल्ली, नारायणपुरा, संकतनुर, हुल्लीकेरे सहित आस-पास गांवों को जोड़ने वाले मुख्य पुल पर बारिश का पानी भर गया। श्रीरंगपट्टण तहसील में श्रीरंगपट्टण से चंद्रगिरी व सबणकोप्पलु गांव सहित आस-पास अन्य गांवों को जोड़ने वाले मुख्य पुल पर बारिश का पानी भरने से लोगों की आवाजाही बाधित हो रही है। श्रीरंगपट्टण तहसील के कुमारकोप्पल गांव निवासी हनुमते गौड़ा के कच्चे मकान की दीवार पानी भरने से गिर गई।
मकान की छत गिरने से वृद्धा की मौत
तुमकूरु. बीती रात को मूसलाधार बारिश के कारण जिले की मधुगिरी तहसील के तुंगोटी गांव में कच्चे मकान की छत गिरने के कारण चौडम्मा (70) की मौके पर ही मौत हो गई। पड़ोस के लोगों से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मधुगिरी ग्रामीण पुलिस ने दमकल कर्मियों की सहायता से मलबे में फंसा वृद्धा का शव बाहर निकाला।