
सीएम ने अधिकारियों को फटकारा
कुछ अधिकारी यह समझते हैं कि सरकार से मिलने वाले अनुदान को यूं ही रखा जाएगा
बेंगलूरु. मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि काम नहीं करने वाले अधिकारियों को केवल एक सप्ताह की मोहलत दी जाती है। यदि इसके बाद भी वे सतर्क नहीं हुए तो ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि अधिकारियों ने अब तक उनका एक चेहरा ही देखा है। कुछ अधिकारी यह समझते हैं कि सरकार से मिलने वाले अनुदान को यूं ही रखा जाएगा।
मैं ऐसे अधिकारियों को सुधर जाने के लिए एक सप्ताह का समय देता हूं। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पूरे पांच साल चलेगी, इस बारे में अधिकारियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनके पास पहले भी 20 माह तक सरकार चलाने का अनुभव रहा है। मैं पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की व्यायामशाला में पला-बढ़ा हूं और सरकार को निश्चित रूप से बचाकर रखूंगा।
मुख्यमंत्री पद भी स्थायी नहीं
कुछ नेता मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए दिनांक तय कर रहे हैं। उनकी इस इच्छा पर मैं क्यों कुछ कहूं। लेकिन सरकार का गठन करने के लिए 113 विधायकों का संख्या बल चाहिए। मुख्यमंत्री का पद आता है और चला भी जाता है कुछ भी स्थाई नहीं है। लेकिन जब तक मैं सत्ता में हूं तब तक पीडि़तों के आंसू पोछता रहूंगा। यही मेरा ध्येय है। हरेक शनिवार को वे पूरे दिन जनता दर्शन चलाते हैं। मेरी तरह जनता दर्शन कर पाना किसी के लिए संभव नहीं है।
उच्च शिक्षा मंत्री बोले
कोई विधायक जद-एस नहीं छोड़ेगा
बेंगलूरु. उच्च शिक्षा मंत्री जी टी देवेगौड़ा ने बुधवार को कहा कि जद-एस का कोई भी विधायक पार्टी छोडऩे का साहस नहीं करेगा क्योंकि वे दुबारा नहीं चुने जाने का डर रहेगा। सरकार सुरक्षित है क्योंकि अभी कोई विधायक पार्टी छोडऩे के लिए इस्तीफा देकर चुनाव लडऩे का जोखिम नहीं लेगा।
Published on:
20 Sept 2018 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
