
मैं भाजपा की राह का रोड़ा इसलिए बना रहे निशाना : शिवकुमार
बेंगलूरु. भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए शिवकुमार ने कहा कि गठबंधन सरकार के गठन और भाजपा की सरकार गिराने की कोशिशों में रोड़ा बनने के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। शिवकुमार ने राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अब एक तरह से मान लिया है कि केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई में उनका हाथ है। शिवकुमार ने कहा कि वे कोई अपराधी नहीं है जो भाग जाएंगे। पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के दो पहलू हैं तो शिवकुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश के तहत ऐसे मामले दर्ज कराए जा रहे हैं।
शिवकुमार ने कहा कि वे अस्पताल में भर्ती थे लेकिन पात्रा के आरोप लगाने के कारण उन्हें जवाब देने के लिए संवाददाता सम्मेलन करना पड़ रहा है। छोटे भाई व सांसद डी के सुरेश के साथ पत्रकारों से बातचीत में शिवकुमार ने पात्रा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे उन्होंने पार्टी को धन का भुगतान नहीं किया है। शिवकुमार ने कहा कि आयकर विभाग ने साल भर पहले छापा मारा था लेकिन ईडी को मामला दर्ज करने में इतना वक्त क्यों लगा। शिवकुमार ने कहा कि वे कानून का पालन करने वाले व्यक्ति हैं और जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
अगर ईडी भी पूछताछ के लिए बुलाएगा तो वे पेश होंगे। शिवकुमार ने कहा उन्हें भाजपा को अपनी दौलत और धन के बारे में सबूत देने की जरुरत नहीं है। वे जांच अधिकारी के समक्ष इसे पेश करेेंगे। शिवकुमार ने कहा कि कानून पर उन्हें भरोसा है। शिवकुमार ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव करीब आने के कारण उन्हें और कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। शिवकुमार ने कहा कि अगर वे जेल भी चले गए तब भी गठबंधन सरकार गिराकर भाजपा का राज्य में सत्ता पाने का सपना साकार नहीं होगा। भाजपा को जैन डायरी के बारे में भी बोलना चाहिए जिसमें उनके नेताओं के नाम थे।
Published on:
20 Sept 2018 05:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
